अली अब्बास, ब्यूरो चीफ, मथुरा (यूपी), NIT:
लोकसभा सामान्य निर्वाचन -2024 के संदर्भ में दिनांक 26 अप्रैल 2024 को मथुरा में दूसरे चरण में मतदान होना सुनिश्चित हुआ है। सरल, सुगम एवं समावेशी चुनावों के लिए निष्पक्ष, पारदर्शी, शांतिपूर्ण व नैतिक मतदान में जन सामान्य अपनी सहभागिता निभा सकें, जिला प्रशासन इस हेतु कटिबद्ध है।
शासन-प्रशासन की प्राथमिकताओं, ज़िम्मेदारियों और चुनाव तैयारियों पर जिला निर्वाचन अधिकारी / जिलाधिकारी शैलेन्द्र कुमार सिंह ने आकाशवाणी के स्टूडियो में 18 अप्रैल 2024 दिन गुरूवार को दोपहर 12:00 बजे से 01:00 बजे तक जिले के सभी मतदाता भाई-बहनों से सीधा संवाद किया तथा सभी को मतदान करने हेतु प्रेरित किया। उन्होंने सभी को मताधिकारी का प्रयोग कर अपने योगदान के प्रति जागरूक किया।
इस कार्यक्रम में टेलीफोन नं 2530135 तथा मोबाइल नं 9412225575 पर व्हाटसएप संदेशों के माध्यम से जन-सामान्य ने सीधे जिलाधिकारी / जिला निर्वाचन अधिकारी से चुनाव प्रक्रिया संबंधी जानकारी प्राप्त की और अपने विचार व सुझाव भी साझा किये। कार्यक्रम में अधिकांश प्रश्न और जिज्ञासाऐं, चुनावी प्रक्रिया में सहभागिता, ईवीएम, वीवीपैट, पहचान पत्र तथा कानून व्यवस्था और निष्पक्ष व नैतिक मतदान को लेकर के थे।
अधिकांश मतदाता भाई बहनों ने श्रोताओं के रूप में जुड़ करके चुनावी प्रक्रिया से सम्बंधित अपनी जानकारी और सुझाव शासन प्रशासन के समक्ष रख करके इस लोकतंत्र के पर्व में अपनी सहभागिता और रूचि को साझा किया। इस कार्यक्रम को मथुरा आकाशवाणी के एफ०एम० 102.2 मेगाहर्टज के मीटरों पर व न्यूज ऑन एयर एप पर सीधे सुना गया। इस कार्यक्रम की सफल आयोजना कार्यक्रम प्रमुख डॉ० देवेन्द्र सारस्वत एवं सहायक निदेशक अभियांत्रिकी श्री वेद प्रकाश की रही।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.