विवेक जैन, बागपत (यूपी), NIT:
बागपत के गांव लधवाड़ी के रहने वाले दिल्ली सरकार के स्कूल से रिटायर्ड प्रधानाचार्य टीपी सिंह के पुत्र रिपुदमन सिंह का यूपीएससी में चयन होने पर जनपद बागपत में खुशी की लहर है। रिपुदमन के मामा संजीव कुमार जो किसान इंटर कॉलेज मवीकलां बागपत में वाईस प्रिंसिपल के पद पर कार्यरत है के घर पर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। संजीव कुमार ने बताया कि रिपुदमन सिंह ने यूपीएससी में अच्छा प्रदर्शन करते हुए 977 वीं रैंक हासिल की। कहा कि वर्तमान में रिपुदमन सिंह के पिता टीपी सिंह गाजियाबाद के इन्दिरापुरम में रहते है और उनका पैतृक गांव लधवाड़ी है। गांव के लोग रिपुदमन सिंह की इस उपलब्धि में स्वयं को गौरवान्वित महसूस कर रहे है और पूरे गांव में हर्ष की लहर है। रिपुदमन सिंह की इस उपलब्धि पर उन्हें प्रसिद्ध समाज सेवी यशपाल सिंह व नेशनल अवार्डी विपुल जैन सहित सैंकड़ो लोगो ने बधाई दी।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.