जमशेद आलम, ब्यूरो चीफ, भोपाल (मप्र), NIT:
आगामी लोकसभा चुनाव वर्ष 2024 के दृष्टिगत शरीर संबंधी अपराधों में गुंडे बदमाशों की धरपकड, संपत्ति संबंधी अपराधों की घटनाओं में अंकुश लगाने एवं अवैध मादक पदार्थ तथा शराब की तस्करी में संलिप्त आरोपीगणों की धरपकड कार्यवाही के संबंध में पुलिस आयुक्त श्री हरिनारायणाचारी मिश्र एवं अतिरिक्त पुलिस आयुक्त श्री अवधेश गोस्वामी द्वारा दिशा निर्देश दिये गये हैं।
उक्त तारतम्य में पुलिस उपायुक्त श्रीमती प्रियंका शुक्ला, अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त, पुलिस जोन-01 श्रीमती रशिम अग्रवाल दुबे एवं सहायक पुलिस आयुक्त श्री सुनील श्रीवास्तव के नेतृत्व में थाना जहांगीराबाद भोपाल की टीम द्वारा थाना जहांगीराबाद भोपाल क्षेत्रान्तर्गत अवैध शराब की तस्करी में संलिप्त आरोपी नसीम खान पिता अय्यूब खान उम्र 30 वर्ष निवासी -म.न. 168 बापू कालोनी चिकलोद रोड थाना जहागीराबाद भोपाल को देशी मदिरा प्लेन के साथ गिरफतार कर अपरात क्रमांक 150/24 अंतर्गत धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही करने में सफलता अर्जित की है।
दिनांक 17.04.2024 को देर रात्रि पुलिस को सूचना मिली थी एक व्यक्ति पुल बोगदा के पास पुराना आजाद नगर जहाँ पर मेट्रो रेल का काम चल रहा है, वहाँ से अवैध शराब की तस्करी ऐशबाग क्षेत्र में एवं जहांगीराबाद क्षेत्र में शराब की दुकान बंद होने के बाद करता है।
घटना जहांगीराबाद क्षेत्रान्तर्गत पुराना आजाद नगर की होने से तथा उक्त क्षेत्र में वर्तमान में मेट्रो रेल का काम चलने के कारण रहवासी क्षेत्र लगभग न के बराबर होने से थाना जहांगीराबाद पुलिस द्वारा त्वरित एवं विधिवत कार्यवाही करते हुए आरोपी नसीम खान पिता अय्यूब खान उम्र 30 वर्ष निलासी म.न. 168 बापू कालोनी चिकलोद रोड थाना जहागीराबाद भोपाल एक बोरी में अवैध शराब की तस्करी करते हुए रंगे हाथों पकडा।
आरोपी की धरपकड में खुलासा मुखबिर के द्वारा रूबरू होकर सूचना दी गई एवं आरोपी को घेराबंदी कर पकडवाने में भी सहयोग किया गया है।
आरोपी की धरपकड कार्यवाही एवं सूचना संकलन में थाना प्रभारी जहांगीराबाद भोपाल संजय सिंह सोनी के निर्देशन में उनि राजकुमार गौतम, उनि भोजराज सिंह, प्रआर 517 एहशान खान, प्रआर दुर्विजय सिंह एवं आर प्रेमशंकर तथा थाना स्टाफ की सराहनीय भूमिका रही है।
पकड़े गये आरोपी का विवरण
नसीम खान पिता अय्यूब खान उम्र 30 वर्ष निलासी म.न. 168 बापू कालोनी चिकलोद रोड थाना जहागीराबाद भोपाल मैदामिल फैक्ट्री में मजदूरी करता है।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.