पंकज शर्मा, ब्यूरो चीफ, धार (म.प्र.), NIT:
भारती किसान संघ धार ज़िला की बैठक कृषि उपज मंडी में संपन्न हुई जिसमें जिले व विकासखंड के कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रहित में मतदान कैसे अधिक हो इसके लिए भी योजना बनाई, भारतीय किसान संघ का ग्राम समिति हर कार्यकर्ता लोकमत परिष्कार राष्ट्रहित में मतदान शत प्रतिशत मतदान कैसे हो, उसके लिए न रणनीति हर ग्राम समिति स्तर तक सर्वाधिक मतदान हो तथा देश हित में मतदान हो, भारतीय किसान संघ ने कार्यकर्ता इस माध्यम से गांव – गांव जाकर सदस्यता का अभियान जो चल रहा है उसमें किसान संघ सदस्य भी किसानों को बनाएंगे।
भारतीय किसान संघ जिला धार किया जिला बैठक संपन्न हुई जिसमें संगठन को लेकर चर्चा की गई और किसानों का सबसे बड़ा नुकसान करने वाली जंगली जानवरों से निजात पाने के लिए एक बड़ा आंदोलन भारतीय किसान संघ जिला धार 21 मई 2024 को करेगा।
जंगली पशुओं के कारण घोड़ा रोज़ सूअर से किसान बहुत परेशान है किंतु जंगली जानवर से किसानों के हरी-भरी फैसले रोजगार नुकसान पहुंचाते हैं इस विषय में भारतीय किसान संघ कई बार प्रशासन को अवगत करा चुका है परंतु अभी तक इसका कोई ठोस समाधान नहीं हुआ है भारतीय किसान संघ प्रशासन को 20 /05/2024 तक समय देता है यदि उक्त दिनांक तक समस्या का समाधान नहीं होता है तो दिनांक 21 /05/ 2024 को कलेक्टर कार्यालय का घेरा होता था दिनांक 22 /5 /2024 से कम भारत अनिश्चित तक धरना जारी रहेगा जिसमें प्रत्येक दिवस पांच गांव के लोग शामिल रहेंगे।
बैठक में आए राजेंद्र शर्मा, जिला अध्यक्ष हरीश पटेल, जिला मंत्री यशवंत मुकाती, रंजीत पाटीदार, मोहन यादव, कालू सिंह राठौर, राधेश्याम बडगोता, अशोक बनिया, उक्त जानकारी जिला मीडिया प्रभारी अमोल पाटीदार द्वारा दी गई।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.