मुबारक अली, ब्यूरो चीफ, शाहजहांपुर (यूपी), NIT:
नगर आयुक्त डॉ० बिपिन कुमार मिश्र ने प्रातः काल नगर निगम के अधिकारियों के साथ सदर चौराहे से आर्य महिला डिग्री कॉलेज तक जे०सी०बी० मशीन, ट्रैक्टर-ट्राली व स्वच्छता कर्मियों द्वारा किये जा रहे नाला सफाई के कार्य का निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के समय नगर आयुक्त ने अपनी उपस्थिति में नाला सफाई के कार्य को कराया गया तथा जिन दुकानों के सामने नाले-नालियों के ऊपर अवैध रुप से अतिक्रमण पाया गया, उसको मौके पर हटवाया गया।
साथ ही दुकानों के मालिकों को निर्देशित किया गया कि अवैध रुप से कर रखे अतिक्रमण को स्वयं ही हटा लें, जिससे नालें व नालियों की सफाई बेहतर ढंग से हो सकें। जिन दुकानदारों द्वारा अपनी दुकान के सामने कर रखे अवैध अतिक्रमण को स्वयं न हटाया जायें, यहाँ पर नगर निगम टीम को निर्देशित किया गया कि अतिक्रमण को तत्काल हटाया जायें। नगर आयुक्त द्वारा यह भी निर्देशित किया गया कि नाले-नालियों की सफाई उपरान्त नाले से निकलने वाली सिल्ट, मलवा आदि को भी तत्काल उठवा दिया जायें, जिससे जन-मानस को आवागमन में किसी प्रकार की असुविधा उत्पन्न न हों। निरीक्षण के समय नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ० मनोज कुमार मिश्रा, महाप्रबधंक जल सौरभ श्रीवास्तव, अधिशासी अधिकारी निर्माण आशीष त्रिवेदी, सहायक अभियंता जलकल प्रेमचन्द्र आर्य, मुख्य सफाई एवं खादद्य निरीक्षगण तथा प्रर्वतन दल टीम मौजूद रही।
नगर आयुक्त ने नागरिको को शुद्ध पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित किए जाने के लिए पाइप लाइनो की टूट-फूट की मरम्मत एवं जल रिसाव वाले स्थानो को चिन्हित करते हुए उनकी मरम्मत कराने एवं समय-समय पर जल शुद्धीकरण के लिये दवाओ का प्रयोग किये जाने के सहायक अभियंता (जल) को निर्देश दिये गये है।
साथ ही सामुदायिक शौचालय, पब्लिक टॉयलेट आदि की समुचित सफाई व्यवस्था एवं रख रखाव सुनिश्चित करने के लिये नगर स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देशित किया गया।
नगर में बन्द पडी लाईटो को सही कराये जाने के, शुद्ध पेयजल की आपूर्ति सुनिश्चित किये जाने के लिए, टंकियों तथा टैंकरों की सफाई कराने के भी सम्बन्धित अधिकारियो को निर्देशित किया गया।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.