सरकार में आने पर किसानों की कर्ज माफी करेंगे: आनंद भदौरिया | New India Times

वी.के. त्रिवेदी, ब्यूरो चीफ, लखीमपुर खीरी (यूपी), NIT:

सरकार में आने पर किसानों की कर्ज माफी करेंगे: आनंद भदौरिया | New India Times

समाजवादी पार्टी प्रत्याशी ने बरवर में जनसभा कर मांगे वोट धौरहरा लोकसभा से इंडिया गटबंधन के समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी आनंद भदौरिया को अपना उम्मीदवार बनाया है जो लगातार क्षेत्र की जनता के बीच पदयात्रा या रथ यात्रा नुक्कड़ सभा के माध्यम से पहुंचकर मौजूदा भाजपा सरकार को घेरने का काम कर रहे हैं, कहा मौजूदा उद्योगपतियों की सरकार, चंदे और धंधे की सरकार और कहा की इनका काम एक दूसरे को लड़ना है,महंगाई पर मौजूदा सरकार पूरी तरह फेल है ,मौजुदा सांसद पर आरोप लगाते हुए आनंद भदौरिया ने कहा कि बरवर से 5 किलोमीटर पर सांसद का गांव है लेकिन जब उन्होने अपने क्षेत्र में स्वास्थ्य व्यवस्था और शिक्षा व्यवस्था का कोई इंतजाम नहीं किया तो वह पूरी लोकसभा में क्या करेगी बरवर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में एंबुलेंस तक की कोई व्यवस्था नहीं करा सकी अपने पास के गांवों में 10 साल में एक बार भी नहीं पहुंची किसी गरीब के हक-हुकूक की बात संसद में नहीं उठाई धौरहरा में इस बार परिवर्तन का चुनाव है। क्षेत्र की जनता से वादा करते हुए कहा कि इंडिया गठबंधन की सरकार बनने पर पेपर लीक रोकने के लिए सख्त कानून और नीतियां बनाएंगे युवा तथा बेरोजगारों के लिए सरकारी नौकरी सेना की पक्की नौकरी बेरोजगारी भत्ता और किसानों की कर्ज माफी और गरीब महिलाओं के खाते में 1 लाख रुपये देने का काम करेगें। इस मौके पर डाक्टर जुबैर, कार्तिक तिवारी, अली शाहबाज क्रांति कुमार विधानसभा अध्यक्ष सुरेश पाल यादव नगर अध्यक्ष अब्दुल मुईद, प्रवीन पटेल, तौफीक, नीरज विश्वकर्मा, विनोदपाल, कमल कुशवाहा, रमेश्वर कुशवाहा अजीजुल्लाह खां ताहिर अंसारी रुखशाद खां बबलू जमील शेख़ मसील सहित हजारों की संख्या में नगर व क्षेत्र के लोग मौजूद रहे।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading