सैय्यद मुजीबुद्दीन, वणी-यवतमाल (महाराष्ट्र), NIT; यवतमाल जिला के पांढरकवडा शहर से करंजी, मारेगांव, वणी रास्ते से चंद्रपुर जा रहे ट्रक अवैध शराबकी तस्करी करते वणी पुलिस ने पकड कर 18 लाख 20 हजार रुपये का देशी शराब बरामद करने कामयाबी हासिल की है।वणी पुलिस को गुप्त जानकारी मिली कि ट्रक नम्बर एम.एच 40 एन 9621 में बड़ी मात्रा में गैर कानूनी तरीके शराब यवतमाल ज़िले के पांडरकवडा शहेर से चंद्रपुर ज़िले में ले जाया जा रहा है। देर रात पुलिस ने ट्रक का पीछा कर ट्रक को पकड लिया। ट्रक ड्राइवर राजेन्द्र सुरेश खारकर उम्र 28 और साथीदार विजय नामदेव येरेकर उम्र 27 को हिरासत में लेकर ट्रक की तलाशी ली गई तो 700 पेटी देशी शराब बरामद हुई जिसकी कीमत 18 लाख 20 हज़ार और शराब के साथ पकड़ी गई ट्रक की कीमत 11 लाख रुपये, इस तरह टोटल 29 लाख 20 हजार का माल पुलिस ने जप्त किया है। यह करवाई वणी शहर के डी.वाय.एस.पी. विजय लगारे और उनकी टीम ने अंजाम दी है।
फिल्हाल वणी पुलिस तफ़्तीश में जुटी है कि आखिर इतनी भारी मात्रा में शराब किस की है, इसका आका कौन है, किस की मदद से इस काम को अंजाम दिया जा रहा है?
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.