मां वाघेश्वरी ग्रामोदय मेले में ज्ञानेश्वर महाराज जळकेकर का कीर्तन सोहळा 15 अप्रैल 2024  सोमवार को | New India Times

मेहलक़ा इक़बाल अंसारी, ब्यूरो चीफ, बुरहानपुर (मप्र), NIT:

मां वाघेश्वरी ग्रामोदय मेले में ज्ञानेश्वर महाराज जळकेकर का कीर्तन सोहळा 15 अप्रैल 2024  सोमवार को | New India Times

चैत्र नवरात्रि के अवसर पर मां वाघेश्वरी ग्रामोदय मेला समिति ग्राम धामनगांव बुरहानपुर तथा भाजपा प्रदेश प्रवक्ता व विधायक श्रीमती अर्चना चिटनिस (दीदी) द्वारा 15 अप्रैल 2024 सोमवार को कीर्तनकार ह.भ.प.ज्ञानेश्वर महाराज जळकेकर द्वारा हरिनाम कीर्तन सोहळा किया जाएगा। कार्यक्रम का आयोेजन रात्रि 8 बजे से मंदिर परिसर में होगा। श्रीमती चिटनिस ने समस्त धर्मप्रेमी जनता से अधिक से अधिक संख्या में पधारकर कीर्तन का लाभ लेने हेतु आव्हान किया है।

शिव पर्वत पर वृहद पौधारोपण जारी

आदिशक्ति के पर्व चैत्र नवरात्र के अवसर पर बुरहानपुर के ग्राम धामनगांव में 9 अप्रैल गुड़ी पड़वा से 17 अप्रैल श्रीराम नवमी 2024 तक मां वाघेश्वरी ग्रामोदय मेला का आयोजन होगा। जिसमें महिलाओं एवं बच्चों के लिए मीना बाज़ार, झुले, चौपाटी, मिक्की माउस, ऊंट, घोड़े, कुल्फी, आईस्क्रीम, बर्फ के गोेले की दुकानों सहित युवक, युवतियों की पसंदीदा कपड़ों की दुकानें लगाई गई है। 17 अप्रैल को श्री राम नवमी पर ग्राम धामनगांव में रात्रि 8 बजे से भक्तिमय श्री खाटूश्याम बाबा जी की विशाल भजन संध्या होगी। गत वर्षों की भांति इस वर्ष खेल प्रतियोगिताएं, कृषक संगोष्ठी सहित इत्यादि आयोजन नहीं किए जाने का निर्णय लिया गया है।

चैत्र रात्रि के 9 दिनों तक श्रीमती चिटनिस यहां रात्रि में रूककर प्रतिदिन होने वाली पूजा-अर्चना में सम्मिलित होगी। वहीं धामनगांव पहाड़ी जैसा हरियाली नुमा बंभाड़ा शिवपर्वत पर जारी वन संस्कार अभियान जारी रहेगा। चैत्र नवरात्रि के 9 दिनो में वन संस्कार अंतर्गत शिव पर्वत पर वृहद पौधारोपण कार्य जारी है। श्रीमती चिटनिस प्रतिदिन शिव पर्वत पर पूर्व में किए गए वृक्षों की समुचित देखभाल व्यवस्थाओं का जाएज़ा ले रही है तो वहीं आगामी होने वाले पौधारोपण की तैयारियां कर रही है।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading