बाबा साहब का संविधान देश की तरक्की की गारंटी: कांग्रेस | New India Times

मेहलक़ा इक़बाल अंसारी, ब्यूरो चीफ, बुरहानपुर (मप्र), NIT:

बाबा साहब का संविधान देश की तरक्की की गारंटी: कांग्रेस | New India Times

संविधान निर्माता भारत रत्न डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की 133 वीं जयंती पर बुरहानपुर कांग्रेस कमेटी ने न्यामतपुरा स्थित बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। बुरहानपुर ज़िला कांग्रेस कमेटी के जिला अध्यक्ष रिंकू टांक ने देश के लिए बाबा साहब के योगदान के प्रति कृतज्ञता जताते हुए कहा कि बाबा साहब जीवन पर्यंत सामाजिक न्याय के लिए संघर्ष करते रहे। बाबा साहब का जीवन सामाजिक न्याय के संघर्ष का अनुपम उदाहरण है। उनकी जयंती पर सबसे बड़ी श्रद्धांजलि यही होगी कि उनके बनाए संविधान का वचन और कर्म से पालन करें।

कांग्रेस के प्रवक्ता शेख रुस्तम ने कहा कि बाबा साहब का बनाया हुआ संविधान हमारे देश की तरक्की की गारंटी है और दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र का संरक्षक भी है। आज देश के लोकतंत्र को समाप्त करने और  संविधान को बदलने का षड्यंत्र किया जा रहा है।हम सब यह शपथ लें कि देश के संविधान और लोकतंत्र की रक्षा करेंगे।

श्रद्धांजलि के दौरान पश्चिम ब्लॉक अध्यक्ष संजय चौकसे, पूर्व विधायक ठाकुर सुरेंद्र सिंह उर्फ़ शेरा भैया, डॉक्टर एसएम तारिक, कैलाश यावतकर, आशीष भगत, एडवोकेट निखिल खंडेलवाल, शैली कीर, मोहम्मद मर्चेंट, विनोद मोरे, सरिता राजेश भगत, प्रमोद महाजन, मीनाक्षी महाजन, जाकिर अंसारी, साजिद अंसारी, संतोष साने, रियाजुल हक़ अंसारी, हुजैफा मुलायम वाला, योगिता इंगले,प्रमोद जैन, राजकुमार वाचवानी,अकरम पठान, रहीम अंसारी उपस्थित थे। उक्त जानकारी जिला कांग्रेस कमेटी बुरहानपुर के प्रवक्ता शेख रुस्तम द्वारा दी गई।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading