वी.के. त्रिवेदी, ब्यूरो चीफ, लखीमपुर खीरी (यूपी), NIT:
ब्लाक बाँकेगंज के मुस्तफाबाद की चित्र कार शिक्षिका कल्पना तिवारी अपनी कलाकृति की पहचान बनाने में कम नहीं हैं ऐसे में चैत्र नवरात्र पर माँ दुर्गा का चित्र उकेरा पीपल व मदार के पत्तों पर, ऐसे में कला कार चित्रकार भी पीछे नहीं है पीपल के पत्तों पर कलाकृति के माध्यम से माँ दुर्गा के नव प्रकार के चित्र उकेर कर अपनी कलाकृति की प्रतिभा दिखाई। ब्लाक बांकेगंज की मुस्तफाबाद की अध्यापिका कल्पना तिवारी ने पीपल व मदार के पत्ते पर माँ दुर्गा के नव चित्र उकेर कर उत्कर्ष ललित कला अकादमी कल्पना तिवारी ने माँ दुर्गा का चित्र तैयार किया। कल्पना तिवारी कलाकृति के रूप में मशहूर हो रही कल्पना तिवारी ने पीपल के पत्तों पर माँ दुर्गा का चित्र, भगवान श्री राम भक्त शबरी के संवाद युद्ध की मुद्राओं में कई कलाकृतियां बनाई उनकी यह कलाकृतियां आकर्षण का केंद्र भी है सभी लोग उनके इस प्रयोग की प्रशंसा कर रहे हैं अब तक कल्पना ने पत्तो, दाल, कोल्डड्रिंक की ढकनी पर आदि पर अपनी कला बना कर पहचान बनाई।