रहीम शेरानी हिन्दुस्तानी, ब्यूरो चीफ, झाबुआ (मप्र), NIT:
शुक्रवार को जुम्मे की नमाज़ के बाद ईद की नमाज़ अदा करने का एलान किया गया। ज्ञात रहे की झाबुआ मेघनगर अबरार मस्ज़िद के हाफीज जनाब सलमान दुर्वेश ने ऐलान, किया है की सुबह 7:45 पर अदा की जाएगी ईद की नमाज ईद का चांद नजर नहीं आने से अब ईद 11 अप्रैल को होगी पूरे देश में कहीं भी चांद नजर नही आया आज 10 अप्रैल को रमजान के 30 दिन पुरे हो गए है 11 अप्रैल को मनाई जाएगी ईद उल फितर (ईद) ईद की नमाज इदगाह पर सुबह 7:45 बजे अदा की जाएगी।
सभी मस्ज़िदों में हुफ्फजे किराम को सम्मानित किया गया
झाबुआ जिला मुस्लिम कमेटी मेघनगर बस्ती के 10 हाफिज को नजराना देकर सम्मानित किया। शहर के नयापुरा स्थित नूरे मोहम्मदी मस्ज़िद के साथ मरकज मस्ज़िद, मकतब व मदरसे में भी हुफ़्फ़ाज़ किराम को सम्मानित किया। शहर के वरिष्ठ आजाद मेडिकल के संचालक हाजी इरफान शेरानी सहाब, डॉक्टर अयूब, पत्रकार रहीम शेरानी, ने उपस्थितों हाजिरिन को रमजान माह की मुबारकबाद दी।
खरीदारों से बाजार गुलजार दिखाई दे रहा है। हर कोई ईद की तैयारियों में लीन है।
नगर में रमजान महीने में दौर-ए-इबादत आज आखिर है। बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक ने रोजा रख पांचों वक्त की नमाज अदा कर रहे हैं। बुधवार को आखिर का 30 वां रोजा रखा गया था। रमजान के चलते ईद की तैयारी भी शुरू हो गई है। बाजार में खरीदारी को लेकर चहल-पहल देखने को मिल रही है। बाजारों में मुस्लिम समुदाय के लोग कपड़े व अन्य सामग्री की खरीदी में लगे हुए हैं। ईद की तैयारियां जोरो पर हैं। ईद की खुशी हर किसी के चेहरे पर देखी जा सकती है तेज चिलचिलाती धूप के बाद भी लोग बजारों में खरीदार के लिए निकल रहे हैं। खरीदारों से बाजार गुलजार दिखाई दे रहा है। हर कोई तैयारियों में लीन है। ईद की तैयारियां घर से बाजारों तक दिखाई दे रही है।
बाजरों में रेडीमेट कपड़े कास्मेटिक सामानों, जूते चप्पल चिकन का कुर्ता व किराना दुकानों पर काजु, बादम, पिसता, चारोली, खसखस, आदि ड्राई फूड के लिए भीड़ दिख रही है। इधर घरों में भी साफ सफाई चल रही है। मेहमानों के स्वागत करने के लिए घर को सजाया जा रहा है। इसके अलावा ईदगाहों व मस्जिदों को साफ किया जा रहा है।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.