पंकज शर्मा, ब्यूरो चीफ, धार (म.प्र.), NIT:
भारतीय किसान संघ विकासखंड तिरला ने कलेक्टर महोदय के नाम जनपद पंचायत तिरला में पंचायत समन्वयक अधिकारी टेकेसिंग ठाकुर को ज्ञापन दिया है। खेती किसानी की मुख्य समस्याओं को लेकर जब फसलें खेतों में खड़ी होती हैं तब घोड़ा रोज़ को पकड़ने में परेशानी होती है। वर्तमान में खेतों में फसलें नहीं होने से घोड़ा रोज़ को पकड़ने या गन द्वारा नपुंसक बनाने के इंजेक्शन देने में आसानी होगी, प्रशासन के इस अभियान में ग्रामीण जन भी सहयोग करेंगे। प्रशासन इस समस्या को सुलझाने की और ध्यान नहीं देता है तो गांव-गांव में भारतीय किसान संघ किसानों के साथ 13 मई 2024 को लोकसभा चुनाव का बहिष्कार करते हुए मतदान में भाग नहीं लेगा। विगत वर्ष 16 व 17 सितंबर 2023 को हुई भारी वर्षा से खरीफ फसलों में जल भराव से हुई नुकसानी भी राजस्व अमले के साथ एसडीएम महोदया ने भी मौके पर सर्वे किया था और माना था कि किसानों की फसलों को नुकसानी हुई है फिर उनके द्वारा सर्वे टीम बनाकर सर्वे का नुकसानी का आरबीसी धारा 6 -4 के अंतर्गत मुआवजा देने की बात कही थी लेकिन आज दिनांक तक किसानों को मुआवजा नहीं मिला है अतिशीघ्र मुआवजा दिलाया जावे। उक्त मांगों का अतिशीघ्र निराकरण नहीं किया गया तो भारतीय किसान संघ विकासखंड तिरला 13 मई 2024 को होने वाले लोकसभा चुनाव का बहिष्कार आंदोलन के लिए बाध्य होगा जिसकी समस्त जवाबदेही जिला प्रशासन की रहेगी। इस दौरान अमोल पाटीदार जिला प्रचार प्रसार प्रमुख, विकास खंड अध्यक्ष धर्मेंद्र पाटीदार, अंबाराम पाटीदार, मोतीराम पाटीदार, राजेश पाटीदार, मोहित दर्पण, सचिन नहार, अमरीश पटेल आदि किसान मौजूद रहे।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.