मकसूद अली, यवतमाल (महाराष्ट्र), NIT; शेतकरी वारकरी संघटना जिला यवतमाल द्वारा क्रांतिवीर शामादादा कोलाम की 117वीं जयंती के अवसर पर जिलास्तरीय भव्य आदिवासी संस्कृति जतन चैताली दंडार स्पर्धा का आयोजन शनिवार 11 नवंबर 2017 की शाम 8 बजे यवतमाल दारव्हा रोड स्थित भोयर में किया गया है।
कार्यक्रम का उद्घाटन जिल्हाधिकारी राजेश देशमुख करेंगे। कार्यक्रम के अध्यक्ष शेतकरी वारकरी संघटन के अध्यक्ष सिकंदर शहा रहेंगे। प्रमुख अतिथी के रूप में जिल्हा पुलिस अधिक्षक एम.राजकुमार, माजी जि प उपाध्यक्ष बाला साहेब मांगुलकर रहेंगे। पं.स. सभापती एकनाथ तुमकर, एम.आर.आडे, संजय डाहाके, मंगला मालवी, अशोक यादव, वासुदेव कुंभेकर, रामदास शिंदे, पंजाबराव अवथलेे, दिपक काटकर, रवि चव्हाण, पी डी कदम, उमाशंकरसिंग आदी उपस्थीत रहेंगे। इस चौताली दंडार स्पर्धा के लिए प्रथम, द्वीतीय, तृतीय, चतुर्थ, पांचवां पुरस्कार रखे गए हैं। इसमें के विजेताओं को 12 नवंबर को आयोजित कार्यक्रम में मान्यवरों के हाथों बक्षीसों का वितरण किया जाएगा। कार्यक्रम के अध्यक्ष पं.स. उप सभापती गजानन पाटील, सिकंदर शाह, पं.स. सदस्य उज्वला गावंडे, सरपंच यशोदा लुंगसे, फिरोज पठाण, उमा चांदेकर, गजानन नेवारे, मिना गौरकार, अनुराधा, रामसिंह गौतम, मनोज मेश्राम, मनोहर सक्रापुरे, रूपेश शहारे, सिताराम चौधरी, रोहित राठोड़, शंकर सोलेके उपस्थीत रहेंगे। इसमें शामिल होने का आह्वान आयोजकों की ओर से किया गया है।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.