ज़फ़र खान, अकोट/अंकोल (महाराष्ट्र), NIT:
अकोट शहर में जगदंब स्पर्धा परीक्षा अकँडमी की शुरुवात 2019 में हुई साथ ही 2023 तक 70 से ज्यादा विद्यार्थी शासकीय नौकरी पर लगने से एकेडमी ने अपना कदम और मजबूत कर लिया।
हर वर्ष कलास की प्रगति से अनुमान लगाया जा सकता है की एकेडमी में शिक्षा किस तरह दी जा रही होगी। जगदंबा स्पर्धा परीक्षा एकेडमी के स्टूडेंट पढ़ाई के साथ साथ समाज में काफी अच्छा प्रफोमेंस करते दिखाई देते हैं किसी गरीब को हॉस्पिटल लेकर उसका इलाज करवा देना, किसी भूखे को अपने टिफिन से खाना खिला देना जैसे अनगिनत कार्य ऐसे हैं जो जातिवाद पार्टीवाद से कई दूर समाज में बेहतर ढंग से जीने वा सादगी से जिंदगी गुजारने की शिक्षा देने वाली बेहतरीन श्री जगदंबा स्पर्धा परीक्षा एकेडमी है जो उच्च विचार वा बेहतरीन कार्यों से पहचानी जा रही है जिसे देख एकेडमी का 5/वां वर्धापन दिवस मनाया गया इस कार्यक्रम में उपस्थित एकेडमी के संचालक श्रीकांत सपकाड़ सर निलेश घोसरे सर,अनिल रंधे सर,वैभव असवार सर,अजय लांडगे सर वा विद्यार्थी उपस्थित थे। कार्यक्रम समाप्त होने के बाद सूत्रों द्वारा यह प्रतिक्रिया सुनाई देती है की ऐसी एकेडमी को वरिष्ट अधिकारियों ने थोड़ा समय निकाल कर सम्मानित करना चाहिए जिससे ऐसे स्टूडेंट को हौसला प्राप्त हो और स्टूडेंट देश के लिए कार्य करने वाले बने।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.