रहीम शेरानी हिन्दुस्तानी, ब्यूरो चीफ, झाबुआ (मप्र), NIT:
लोकसभा चुनाव के दौरान की जा रही नाकों की चेकिंग में एमपी पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। शुक्रवार रात्रि बॉर्डर चेकिंग के दौरान झाबुआ पुलिस ने एक निजी बस में ले जा रहे एक करोड़ 28 लाख नकद और 22 किलो 365 ग्राम चांदी की सिल्ली जब्त की है। नकद राशि बोरियों में भरकर ले जाई जा रही थी। जिसमें 500-500 रुपए की गड्डियां थीं। बस चालक और यात्रियों से पूछताछ की गई तो किसी को कुछ नहीं पता नकदी और चांदी की सिल्ली के मालिकाना हक के बारे में किसी का दावा सामने नहीं आया है। पुलिस मुख्यालय के अनुसार गुजरात सीमा से लगे हुए क्षेत्र में अवैध परिवहन पर कार्यवाही को लेकर जांच की जा रही थी।
इसी दौरान जिले की बार्डर क्षेत्र में लगी चेक पोस्ट में वाहनों की भी जांच की जा रही थी। इसी तारतम्य में 5-6 अप्रैल 2024 की रात्रि 2 बजे बॉर्डर चेक पोस्ट पर राहुल ट्रैवल्स की बस पहुंची। यहां पुलिस एवं SST की संयुक्त टीम के द्वारा वाहनों की चेकिंग पिटोल नाके पर की गई। राहुल ट्रैवल्स की बस (MP 13-Z6432) इंदौर से राजकोट गुजरात की तरफ जा रही थी। जिसे चेक करने पर उसमें रखी बोरियों में 500-500 रुपए के नोटों की गड्डी मिली। एक छोटी थैली में चांदी की सिल्लियां रखी हुई थीं। संयुक्त टीम ने नोटों की गिनती करने पर एक करोड़ अट्ठाइस लाख नकद होना पाया गया। चांदी की सिल्लियों का वजन करने के लिए तौल कांटा बुलाया गया तो चांदी का वजन 22 किलो 365 ग्राम पाया गया।
पुलिस के अनुसार बस के ड्राइवर विनोद पिता राधेश्याम हिरवे व योगेश डडोरे पिता लखन से पूछताछ की गई। उन सबने किसकी राशि एवं चांदी है, इसके बारे में कोई जानकारी नहीं होना बताया। यात्रियों से भी पूछताछ करने पर इसके बारे कोई जानकारी नहीं होना बताया। किसी ने भी नकद राशि व चांदी पर अपनी दावेदारी पेश नहीं की। नकदी एवं चांदी को SST टीम द्वारा मौके पर जब्त किया गया है, जिसे कोषालय झाबुआ में रखा है। नकदी व चांदी किसकी है व कहां ले जाई जा रही थी, इसकी जांच पुलिस टीम द्वारा की जा रही है।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.