संभागायुक्त की अध्यक्षता में लोकसभा की तैयारियों के संबंध में की गई समीक्षा बैठक | New India Times

रहीम शेरानी हिन्दुस्तानी, ब्यूरो चीफ, झाबुआ (मप्र), NIT:

संभागायुक्त की अध्यक्षता में लोकसभा की तैयारियों के संबंध में की गई समीक्षा बैठक | New India Times

भारत निर्वाचन आयोग की प्रत्येक गाइड लाइन का अक्षर शः ज्ञान निर्वाचन प्रक्रिया को सुलभ बनाता है -संभागायुक्त श्री दीपक सिंह की अध्यक्षता में लोकसभा निर्वाचित 2024 की तैयारियों से संबंधी राजस्व, पुलिस और नोडल अधिकारियों की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में पुलिस महानिरीक्षक श्री अनुराग और पुलिस उप महानिरीक्षक श्री निमिष अग्रवाल भी उपस्थित रहे। बैठक मे लोकसभा संसदीय क्षेत्र – 24 रतलाम की रिटर्निंग ऑफीसर और जिला निर्वाचन अधिकारी नेहा मीना ने अब तक की गयी तैयारियों का ब्यौरा पीपीटी के माध्यम से अवगत कराया गया।

संभागायुक्त की अध्यक्षता में लोकसभा की तैयारियों के संबंध में की गई समीक्षा बैठक | New India Times

कलेक्टर और जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा बताया गया कि जिले में कुल 981 मतदान केन्द्र और 2 सहायक मतदान केन्द्र है, जिन्हें आदर्श मतदान केन्द्र बनाने के सन्दर्भ में कार्यवाही की जा रही है, जिसके तहत तैयार सैम्पल मतदान केन्द्र भी दिखाया गया। इसी दौरान ईपिक कार्ड के प्रिटिंग और डिलीवरी स्टेटस, जिले का ईपी रेशियो (68.22), जिले में थर्ड जेण्डर मतदाता की संख्या (19), विधानसभा निर्वाचन 2023 में होम वोटिंग के लिए पात्र वृद्धजनों और दिव्यांगजनों की संख्या, ईवीएम की उपलब्धता और एफएलसी स्टेटस, प्रशासन के पास मतदान कार्य के आयोजन के लिए उपलब्ध अमला, प्रशिक्षण शेड्‌यूल, सम्पत्ति विरूपण के तहत की गई कार्यवाही, 1950 और C vigil पर आयी शिकायत और उनका निवारण, कोलाहल अधिनियम के तहत दर्ज कुल 10 शिकायत, आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के तहत की गयी कार्यवाही, पुलिस और आबकारी के द्वारा अवैध शराब की रोकथाम के लिए की गयी कार्यवाही से विस्तृत रूप से अवगत कराया गया।

संभागायुक्त की अध्यक्षता में लोकसभा की तैयारियों के संबंध में की गई समीक्षा बैठक | New India Times

पुलिस कमिश्नर श्री पद्म विलोचन शुक्ल द्वारा अन्तर्राज्यीय चेकपोस्ट (16) और जिले की सीमा पर स्थित चेकपोस्ट की जानकारी दे कर बताया गया कि वर्तमान में 5 एसएसटी दल कार्यान्वित है और उनके द्वारा की गयी सीजर कार्यावाही से अवगत कराया गया। संभागायुक्त द्वारा निर्देशित किया गया कि भारत निर्वाचन आयोग की प्रत्येक गाइडलाइन का अक्षर शः ज्ञान होना आवश्यक है, इसी के साथ दिव्यांगजनों और 85+ आयु के वृद्धजनों के लिए घर पर मतदान की पर्याप्त सुविधाएँ उपलब्ध कराये। पुलिस मतदान केन्द्रों पर एश्योर्ड मिनिमम फैसिलिटीज जैसे पीने का पानी, शौचालय की व्यवस्था, स्वच्छता के लिए पंचायतों के माध्यम से उपलब्ध करायी जाए। अन्तरर्राज्यीय समन्वय की बैठक और उसकी समीक्षा बैठक निरन्तर की जाए। वल्नरेबल और क्रिटीकल मतदान केन्द्रो की मैपिंग के लिए सेक्टर ऑफिसर और सेक्टर पुलिस का आरिएंटेशन किया जाए।

संभागायुक्त की अध्यक्षता में लोकसभा की तैयारियों के संबंध में की गई समीक्षा बैठक | New India Times

प्रशिक्षण के दौरान ईवीएम लेग बनाकर प्रत्येक बैच को प्रशिक्षण दिया जाए जिससे ईवीएम कार्य में सुविधा हो जाए और ईवीएम संचालन आसानी से किया जा सके। रिजर्व ईवीएम के लिए उचित प्रबंधन करे, जिससे तहत कलेक्टर द्वारा अवगत कराया गया कि रिजर्व ईवीएम को विधानसभावार  सब ट्रेजरी में रखा जाएगा। बैठक में पुलिस महानिरीक्षक श्री अनुराग द्वारा निर्देशित किया गया कि पुलिस और प्रशासन को समन्वित रूप से कार्य कर जिले में शांतिपूर्वक निर्वाचन कराया जाए। इस दौरान अपर कलेक्टर श्री एस एस मुजाल्दा, सहायक रिटर्निंग ऑफिसर पेटलावद श्री अनिल कुमार राठौर, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सत्यनारायण दर्रो, सहायक रिटर्निंग ऑफिसर थांदला श्री तरुण जैन, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मेघनगर श्री मुकेश सोनी, एसडीओपी झाबुआ  रूपरेखा यादव, एसडीओपी थांदला श्री रविन्द्र सिंह राठी, समस्त नोडल अधिकारी एवं अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading