फैज़ान खान, गुरुग्राम/नई दिल्ली, NIT:
जेल में बंद खूंखार गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने भीम सेना प्रमुख नवाब सतपाल तंवर को चिट्ठी भेजकर जान से मारने की धमकी दी है। यह चिट्ठी स्पीड पोस्ट के जरिए तंवर के घर भेजी गई, 2 अप्रैल की शाम साढ़े 5 बजे यह चिट्ठी सतपाल तंवर को स्पीड पोस्ट के जरिए मिली। चिट्ठी में बड़े-बड़े अक्षरों में लिखा है “मौत का फरमान, नवाब सतपाल तंवर तेरे नाम, सलमान के बाद तेरा नंबर…” चिट्ठी में लिखा है, “यह चिट्ठी जेल से लिख रहा हूं नवाब सतपाल तंवर इस चिट्ठी को हल्की धमकी मत समझना… इज्जत से हमारी बात मान और देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी का विरोध करना बंद कर दे वरना तेरी जबान हमेशा के लिए बंद कर देंगे…” गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने बहुत ही गंदी जातिसूचक गालियां भी लिखी हैं।
बाबा साहब डॉ० भीमराव अम्बेडकर और भारतीय संविधान के बारे में बहुत आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल किया है। धमकी मिलने के बाद भीम सेना के संस्थापक और राष्ट्रीय अध्यक्ष नवाब सतपाल तंवर ने सेक्टर 37 थाने में शिकायत की। शिकायत पर तुरंत जांच कमेटी का गठन करके जांच शुरू कर दी गई। प्रथम जांच के बाद सेक्टर 37 में एससी/ एसटी एक्ट और जान से मारने की धमकी सहित कई गंभीर धाराओं में लॉरेंस बिश्नोई के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। एसएचओ सत्यवान ने बताया कि शिकायत प्राप्त होने के बाद प्रथम जांच कर तत्परता से मामला दर्ज कर लिया गया है, मामले की गहनता से जांच की जा रही है। उच्च अधिकारियों को इसकी जानकारी दे दी गई है। जल्द गुरुग्राम पुलिस गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई से भी पूछताछ करेगी।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.