मो. मुजम्मिल, जुन्नारदेव/छिंदवाड़ा (मप्र), NIT:
कन्हान बचाओ मंच द्वारा लगातार क्षेत्र की बंद होती खदानों को लेकर प्रयासरत है लेकिन लोकसभा चुनाव के समय कांग्रेस भाजपा प्रत्याशियों को क्षेत्र की स्थिति से अवगत कराया गया था जिसमें नए धंधे उद्योग सहित नहीं खदानें खोलने की मांग की गई थी लेकिन लोकसभा चुनाव आ चुका है भाजपा की सत्ता होने के बाद भी क्षेत्र आर्थिक स्थिति से जूझ रहा है।
भाजपा लगातार सबका साथ सबका विकास का नारा लेकर चल रही है लेकिन जुन्नारदेव में इसके विपरीत ही देखने को मिल रहा है जनप्रतिनिधि भी मामलों पर संज्ञान नहीं लिया। चुनाव के समय मांगों पर हामी भरने वाले जनप्रतिनिधि चुनाव के बाद दूर-दूर तक इन मामलों पर संज्ञान ही नहीं लेते मानो जैसे अवगत ही न कराया हो। दलगत राजनीति से हटकर क्षेत्र की तंगी पर ध्यान ही नहीं दिया जा रहा है।
जिससे व्यापारियों सहित क्षेत्र की स्थिति लगातार गिरती जा रही है क्षेत्र में रोजगार नहीं होने के चलते लगातार पलायन होता जा रहा है। खदानों से आश्रित कोयलांचल पूरी तरह ठप हो चुका है। नए उद्योग धंधे कृषि उपज मंडी सहित अन्य मांगों को लेकर कई बार अवगत कराया जा चुका है। मामला तो गृह मंत्रालय तक पहुंच चुका है और गृहमंत्री अमित शाह ने भी चुनावी सभा में इस मामले पर सहमति जताई थी लेकिन चुनावी परिणाम के चलते ऐसा कयास लगाया जा रहा है कि ध्यान नहीं दिया गया।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.