मेहलक़ा इक़बाल अंसारी, ब्यूरो चीफ, बुरहानपुर (मप्र), NIT:
लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनज़र भारत निर्वाचन आयोग एवं पुलिस एचक्यू के निर्देशानुसार जिले में पुलिस अधीक्षक बुरहानपुर श्री देवेंद्र कुमार पाटीदार के निर्देशन में पुलिस कर्मियों के चुनाव संबंधी प्रशिक्षण की शुरुआत की गई है। पहले दिन रेणुका कृषि उपज मंडी के ऑडिटोरियम में चुनाव प्रशिक्षण सत्र आयोजित किया गया। निर्वाचन आयोग के निर्देशों के पालन में निष्पक्ष एवं पारदर्शी चुनाव कराने के उद्देश्य से पुलिस अधिकारी-कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अंतर सिंह कनेश, डीएसपी श्री प्रीतम सिंह ठाकुर, मास्टर ट्रेनर श्री संजय अगनानी, श्री दिलीप चौधरी, श्री राकेश दलाल, श्री विशाल कापड़िया ने चुनाव के संबंध में ट्रेनिंग दी। प्रशिक्षण में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अंतर सिंह कनेश ने निर्वाचन के पूर्व एवं निर्वाचन के दौरान आयोग के नियमों का कड़ाई से पालन कराने के लिए दिशा-निर्देश दिए।
उन्होंने निर्वाचन की ड्यूटी का महत्व बताते हुए ड्यूटी के दौरान पुलिस अधिकारियों को सभी ज़रूरी सावधानियां रखने करने की समझाइश दी। मास्टर ट्रेनर्स द्वारा प्रशिक्षुओं को निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए लागू होने वाले अधिनियम जैसे संपत्ति विरूपण अधिनियम, कोलाहल नियंत्रण अधिनियम, लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम, भा.द.वि. एवं अन्य आवश्यक अधिनियम की जानकारी दी गई। ट्रेनिंग में जिले के समस्त थानों से पुलिस स्टॉफ, विशेष सशस्त्र बल(एस.ए.एफ), होमगार्ड का फोर्स सम्मिलित हुआ। कुल 322 अधिकारी कर्मचारी चुनाव ट्रेनिंग में शामिल हुए। यह चुनावी प्रशिक्षण आगे भी जारी रहेगा। जिले के प्रत्येक पुलिस अधिकारी व कर्मचारी को चुनाव संबंधी प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण कार्यक्रम में डीएसपी श्री प्रीतम सिंह ठाकुर, रक्षित निरीक्षक श्री सुनील कुमार दीक्षित सहित पुलिस अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.