मुबारक अली, ब्यूरो चीफ, शाहजहांपुर (यूपी), NIT:
आगामी त्योहारों तथा लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को शान्तिपूर्ण रुप से सम्पन्न कराये जाने के दृष्टिगत जनपद को केन्द्रीय अर्द्धसैनिक बल व पी0ए0सी0 बल उपल्ब्ध कराया गया है।
जनपद में अपराध नियन्त्रण, कानून, शान्ति व्यवस्था तथा जनमानस में सुरक्षा की भावना जागृत करने एवं चाक-चौबंद सुरक्षा हेतु अमित कुमार प्रभारी निरीक्षक थाना रोजा पुलिस व केन्द्रीय पुलिस बल (एस0एस0बी) के साथ दंगा नियन्त्रण उपकरणों सहित थाना रोजा के प्रमुख मार्गों, चौराहों, बाजारों व भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर फ्लैग मार्च किया गया। फ्लैग मार्च एवं संवेदनशील व चिन्हित हॉट स्पॉट्स आदि पर संदिग्ध व्यक्ति, वस्तु व वाहनों की गहनता से चेकिंग की गई। फ्लैग मार्च के दौरान आमजन से संवाद कर कानून व्यवस्था तथा निष्पक्ष व शान्तिपूर्ण त्योंहारों व आगामी चुनाव के प्रति आश्वस्त किया गया।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.