रहीम शेरानी हिन्दुस्तानी, ब्यूरो चीफ, झाबुआ (मप्र), NIT:
थांदला आचार्य श्री उमेशमुनि जी का 12 वां पुण्य स्मरण दिवस व प्रवर्तक श्री जिनेन्द्रमुनिजी का 65 वां जन्म दिवस साध्वी निखिल शीला जी आदि ठाणा 4 के सानिध्य में अखिल भारतीय श्री चन्दना श्राविका संगठन थांदला द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों के साथ जप -तप- त्याग- तपस्या के साथ मनाया जाएगा। इस अवसर पर पाँच दिवसीय आराधना का आयोजन होगा।
कार्यक्रम की जानकारी देते हुए अ. भा. चन्दना श्राविका संगठन की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं पूर्व प्रांतीय अध्यक्ष इन्दु कुवाड़ व राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य स्वीटी जैन ने बताया की कार्यक्रम की शुरुआत 1 अप्रैल से होगी। इस दिन प्रवर्तक श्री जिनेन्द्रमुनिजी के 65 वें जन्मदिवस पर श्राविका संगठन की पदाधिकारियों व सदस्यों द्वारा बामनिया पहुँचकर वहाँ गोशाला में गायों को गुड़ व लापसी खिलाई जाएगी।
2 अप्रैल भगवान आदिनाथ जन्मकल्याणक दिवस पर थांदला में प्रथम सामूहिक वर्षीतप आराधना के अवसर पर 7 – 7 सामायिक की आराधना श्रावक एवं श्राविकाओं द्वारा की जाएगी। जिसकी प्रभावना मनोहर लाल कांठेड़ नागदा वालों की ओर से वितरित की जाएगी।
तीसरे दिन 3 अप्रैल को दोपहर 2 से 3 बजे तक “अणु” आकार में बैठकर अणु चालीसा के जाप का आयोजन पौषध भवन पर होगा। चतुर्थ दिवस 4 अप्रैल को दोपहर 1:30 से 4 बजे तक आचार्य श्री उमेशमुनिजी व प्रवर्तक जिनेंद्रमुनिजी के जीवन पर आधारित भव्य “अणु” धार्मिक प्रश्न मंच का आयोजन होगा। 5 अप्रैल अणु पुण्यतिथि दिवस पर दोपहर 1:30 से 4 बजे तक नवकार महामंत्र के जाप एवं तत्वज्ञ श्री धर्मेंद्रमुनिजी द्वारा रचित “मैं, यह और वह” साहित्य पर आधारित ओपन बुक परीक्षा आयोजित होगी। इसी दिन सांध्य प्रतिक्रमण के पश्चात “एक शाम अणु गुरु के नाम” का सुंदर आयोजन पौषाध भवन पर होगा।
श्राविका संगठन ने समस्त कार्यक्रम को सफल बनाने का सभी से अनुरोध किया। वहीं समस्त कार्यक्रम की प्रभावना श्राविका संगठन थांदला द्वारा वितरित की जाएगी
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.