लोकसभा चुनाव के मद्देनज़र हनुमानगंज पुलिस की बड़ी कार्यवाही, अंग्रेजी अवैध शराब तस्कर मय लोडिंग आटो समेत पांच लाख रुपए का मशरूका किया बरामद | New India Times

अबरार अहमद खान/मुकीज खान, भोपाल (मप्र), NIT:

लोकसभा चुनाव के मद्देनज़र हनुमानगंज पुलिस की बड़ी कार्यवाही, अंग्रेजी अवैध शराब तस्कर मय लोडिंग आटो समेत पांच लाख रुपए का मशरूका किया बरामद | New India Times

थाना हनुमानगंज पुलिस ने अवैध अंग्रेज़ी शराब तस्कर को गिरफ्तार कर 492 लीटर शराब व एक लोडिंग आटो कुल 5,00,000/- रूपये का मशरूका बरामद करने में सफलता हासिल की है।

मिली जानकारी के अनुसार दिनाँक 29.03.24 को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि एक व्यक्ति लाल कलर के लोडिंग आटो क्रमांक MP04-LD-7542 से भारी मात्रा में शराब लेकर छोला रोड से नादरा बस स्टेंड की तरफ जा रहा है। सूचना मिलते ही तत्काल थाना हनुमानगंज एवं थाना टीला की पुलिस मौके पर पहुंच कर घेराबंदी कर उक्त आटो चालक को पकड़ कर जब उसकी तलाशी ली तो उस के पास से
20 पेटी बैगपाईपर कम्पनी की अंग्रेजी शराब व  40 पेटी बोल्ट कम्पनी की बीयर  कुल 492 लीटर शराब कीमती करीबन 2 लाख रुपए बरामद हुआ। पूछ ताछ के दौरान पकड़े गए आरोपी ने अपना नाम व पता दीपक साहू पिता रामचन्द्र साहू उम्र-29 साल निवासी म.न.657 न्यू अशोका गार्डन कालोनी थाना अशोका गार्डन जिला भोपाल का होना बताया। पुलिस द्वारा लोडिंग आटो क्रमांक MP04-LD-7542 को जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर अपराध क्रमांक 112/24 धारा 34(2) आबकारी एक्ट का पंजीबद्ध किया गया।

आरोपी का आपराधिक रिकार्डः- 1.अप क्र .481/16 धारा 294,323,506 भादवि. (थाना- अशोकागार्डन जिला भोपाल)

2. अप.क्र 665/20 धारा 337,338 भादवि (थाना छोलामंदिर ) ,3.अप क्र 112/24  धारा 34 (2) आबकारी एक्ट (थाना हनुमानगंज)।

सराहनीय भूमिका:- वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी, निरीक्षक अवधेश सिंह भदौरिया, उनि विवेक शर्मा,उनि अजय यादव,आरक्षक 2077 आकाश श्रीवास्तव,आरक्षक 3417 आशीष वर्मा, आरक्षक 4459 जितेन्द्र अजनार  की भूमिका रही है तथा थाना टीला से थाना प्रभारी टीला जमालपुरा सर्वप्रिय सिन्हा (भा पु से), प्रधान आरक्षक 807 नरेश कुमार, प्रआर.2818 विनेश तिवारी, आर.839 शैलेन्द्र सिंह की सराहनीय भूमिका रही है।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading