मेहलक़ा इक़बाल अंसारी, ब्यूरो चीफ, बुरहानपुर (मप्र), NIT:
आगामी लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक बुरहानपुर श्री देवेन्द्र कुमार पाटीदार द्वारा समस्त थाना प्रभारियाें को अवैध शराब निर्माण एवं विक्रय करने वाले लोगों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए हैं। जिनके पालन में अवैध शराब निर्माण के विरुद्ध सभी थाना क्षेत्रों में लगातार कार्यवाहियां की जा रही है। निर्देशों के अनुक्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अंतर सिंह कनेश के नेतृत्व में आज शिकारपुरा थाना पुलिस द्वारा अवैध कच्ची महुआ शराब निर्माताओं के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही की गई है। पुलिस को बलवाड टेकरी पर नालों किनारे भट्टीयां लगाकर बड़ी मात्रा में अवैध देशी शराब निर्माण की सूचना प्राप्त हो रही थी।
सूचना पर कार्यवाही करते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अंतर सिंह कनेश के नेतृत्व में गठित 5 पुलिस टीमों द्वारा आज दिनांक 29.03.24 की सुबह बलवाड़ टेकरी पर दबिश दी गई। दबिश में शहर के थानों सहित पुलिस लाइन का महिला/पुरुष मिलाकर कुल 100 का पुलिसबल शामिल था। बलवाड़ टेकरी पर दबिश देते हुए करीबन 40-50 घरों एवं ताप्ती नदी से जुड़े नालों के किनारे-किनारे सघन चेकिंग की गई। सर्चिंग की कार्यवाही करते अवैध शराब बनाने में लिप्त 2 आरोपियों को घेराबंदी कर पकड़ा गया जबकि एक आरोपी हुकुम पाराशर फरार हो गया। दबिश के दौरान 500 लीटर अवैध देशी महुआ शराब कीमती करीबन 1,00,000/- (एक लाख रुपए) की जप्त की गई साथ ही करीबन 10,000 लीटर कच्ची महुआ लहान कीमती करीबन 10,00,000/- ( दस लाख रुपए) की नष्ट की गई। तीनों आरोपीगणों के विरूद्ध थाना शिकारपुरा पर 34(2) आबकारी अधिनियम के प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है।
नाम आरोपीगण:- (1) भगवान पिता आशाराम बीदयारे उम्र 50, साल, निवासी आलमगंज बुरहानपुर से 150 लीटर कच्ची महुआ शराब कीमती करीबन 30,000/- रुपए जप्त की गई।
(2) रविन्द्र पिता हीरा परसार उम्र 35 साल निवासी बलवाड़ टेकडी जैनाबाद से 150 लीटर कच्ची महुआ शराब कीमती 30,000/- जप्त की गई।
(3) हुकुम पिता हिरा पाराशर उम्र 40 साल निवासी बलवाड टेकडी जैनाबाद से 200 लीटर कच्ची महुआ शराब कीमती 40,000/- की जप्त की गई।
जप्त माल:- 500 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब कीमती करीबन 1,00,000/- (एक लाख रुपए) की जप्त की गई।
नष्ट लहान:- 10,000 लीटर कच्ची महुआ लहान कीमती करीबन 10,00,000/- (दस लाख रुपए) की नष्ट की गई।
सराहनीय कार्य:- उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी शिकारपुरा निरी. कमल सिंह पंवार, उप निरी शंकर लोने, उप निरी. हेमेंद्र सिंह चौहान सहित दबिश में शामिल शहर के थानों एवं पुलिस लाइन से शामिल हुए पुलिस बल का सराहनीय कार्य रहा।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.