आज सुबह झांसी नगर में एक सिरफिरे आशिक ने अपने प्रेमिका को गोली मार कर खुद भी गोली मार ली, जिससे मौके पर ही छात्रा की मौत हो जबकि युवक गंभीर रुप से घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।मिली जानकारी के मुताबिक़ शहर कोतवाली की उन्नाव गेट पुलिस चौकी के नजदीक एक युवक ने पानी भर रही युवती को गोली मार कर स्वयं को भी गोली मार ली, जिससे छात्रा की मौके पर ही मौत हो गई जबकि युवक गम्भीर रुप से घायल हो गया। घायलावस्था में उसे उपचार के लिए मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि उक्त युवक मृतका के प्यार में पागल था। झांसी जनपद के शहर कोतवाली अन्तर्गत उन्नाव गेट बाहर सुनन्दा नाम की युवती रहती थी। सुनंदा के घर के नजदीक पुलिस चौकी है। प्रतिदिन की तरह आज सुबह 5:30 बजे सुनंदा रोज़ की तरह पानी भरने के लिए घर के बाहर पानी का पम्प लगा रही थी, इसी दौरान वहां एक युवक पहुंचा और उसने युवती को गोली मारकर स्वयं को मार ली। गोली चलने की आवाज सुनकर सुंनदा के परिजन जब घर के बाहर आये और देखा तो सुनंदा की मौके पर ही मौत हो चुकी थी एवं गोली मारने वाले युवक ने अपने आपको भी दो गोलियां मार ली एक गोली युवक के पेट में और दूसरी गोली सिर में मारी और वही खून में लत पत पड़ा रहा। तभी आनन फनान में पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर उनावगेट चौकी प्रभारी बाबू राम एवं चिता 07 और 08 मौके पर पहुंची। जब इस घटना की जानकारी पुलिस के आला अफसरान को हुई तो तत्काल शहर कोतवाल अजय पाल सिंह, सीओ सिटी बीके तिवारी , एडीशनल, एसपी देवेन्द्र कुमार पाण्डे जी ने घटना स्थल का मुआइना किया। पुलिस NIT सांवाददाता को बताया कि अभी इस घटना का खुलासा नहीं हो पाया है। युवक के होश में आने पर पूरा घटना से अवगत कराया जाएगा, वही डॉक्टर के उपचार अनुसार युवक की हालत गम्भीर बनी हुई है जो के झाँसी के मेडिकल कॉलेज के इमरजेंसी में एडमिट है।इसकी सूचना थाने की पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को उपचार के लिए मेडिकल कालेज में भर्ती कराया। इसके बाद घटना की जानकारी करते हुए मृतका के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस के अनुसार मृतका को गोली मारने वाला रोहित निवासी अली गोल खिड़की है। रोहित बाइक मिस्त्री है और मृतका के मोहल्ले में दुकान पर बैठता है। रोहित ने यह कदम क्यों उठाया यह स्पष्ट नहीं हो सका है। फिल्हाल आशंका जताई जा रही है कि युवक मृतका के प्यार में पागल थ, जिस कारण उसने यह कदम उठाया है।