एक तरफा इश्क में पागल युवक ने छात्रा को गोली मार कर खुद को भी मारी गोली, छात्रा की मौत, युवक गंभीर रुप से घायल | New India Times

अरशद आब्दी / सूरज कुमार, झांसी ( यूपी ), NIT; ​

आज सुबह झांसी नगर में एक सिरफिरे आशिक ने अपने प्रेमिका को गोली मार कर खुद भी गोली मार ली, जिससे मौके पर ही छात्रा की मौत हो जबकि युवक गंभीर रुप से घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।​एक तरफा इश्क में पागल युवक ने छात्रा को गोली मार कर खुद को भी मारी गोली, छात्रा की मौत, युवक गंभीर रुप से घायल | New India Timesमिली जानकारी के मुताबिक़ शहर कोतवाली की उन्नाव गेट पुलिस चौकी के नजदीक एक युवक ने पानी भर रही युवती को गोली मार कर स्वयं को भी गोली मार ली, जिससे छात्रा की मौके पर ही मौत हो गई जबकि युवक गम्भीर रुप से घायल हो गया। घायलावस्था में उसे उपचार के लिए मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि उक्त युवक मृतका के प्यार में पागल था। झांसी जनपद के शहर कोतवाली अन्तर्गत उन्नाव गेट बाहर सुनन्दा नाम की युवती रहती थी। सुनंदा के घर के नजदीक पुलिस चौकी है। प्रतिदिन की तरह आज सुबह 5:30 बजे सुनंदा रोज़ की तरह पानी भरने के लिए घर के बाहर पानी का पम्प लगा रही थी, इसी दौरान वहां एक युवक पहुंचा और उसने युवती को गोली मारकर स्वयं को मार ली। गोली चलने की आवाज सुनकर सुंनदा के परिजन जब घर के बाहर आये और देखा तो सुनंदा की मौके पर ही मौत हो चुकी थी एवं गोली मारने वाले युवक ने अपने आपको भी दो गोलियां मार ली एक गोली युवक के पेट में और दूसरी गोली सिर में मारी और वही खून में लत पत पड़ा रहा। तभी आनन फनान में पुलिस को सूचना दी गई। ​एक तरफा इश्क में पागल युवक ने छात्रा को गोली मार कर खुद को भी मारी गोली, छात्रा की मौत, युवक गंभीर रुप से घायल | New India Timesमौके पर उनावगेट चौकी प्रभारी बाबू राम एवं चिता 07 और 08 मौके पर पहुंची। जब इस घटना की जानकारी पुलिस के आला अफसरान को हुई तो तत्काल शहर कोतवाल अजय पाल सिंह, सीओ सिटी बीके तिवारी , एडीशनल, एसपी देवेन्द्र कुमार पाण्डे जी ने घटना स्थल का मुआइना किया। पुलिस NIT सांवाददाता को बताया कि अभी इस घटना का खुलासा नहीं हो पाया है। युवक के होश में आने पर पूरा घटना से अवगत कराया जाएगा, वही डॉक्टर के उपचार अनुसार युवक की हालत गम्भीर बनी हुई है जो के झाँसी के मेडिकल कॉलेज के इमरजेंसी में एडमिट है।​एक तरफा इश्क में पागल युवक ने छात्रा को गोली मार कर खुद को भी मारी गोली, छात्रा की मौत, युवक गंभीर रुप से घायल | New India Timesइसकी सूचना थाने की पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को उपचार के लिए मेडिकल कालेज में भर्ती कराया। इसके बाद घटना की जानकारी करते हुए मृतका के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। ​एक तरफा इश्क में पागल युवक ने छात्रा को गोली मार कर खुद को भी मारी गोली, छात्रा की मौत, युवक गंभीर रुप से घायल | New India Timesपुलिस के अनुसार मृतका को गोली मारने वाला रोहित निवासी अली गोल खिड़की है। रोहित बाइक मिस्त्री है और मृतका के मोहल्ले में दुकान पर बैठता है। रोहित ने यह कदम क्यों उठाया यह स्पष्ट नहीं हो सका है। फिल्हाल आशंका जताई जा रही है कि युवक मृतका के प्यार में पागल थ, जिस कारण उसने यह कदम उठाया है।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading