मोहम्मद आलम, मुरादाबाद ( यूपी ), NIT; 2 साल के मासूम अलफेज़ की हत्या करने वाली हत्यारन चाची ने अपना जुर्म कबूल करते हुए हत्या करने की जुर्म कबूल कर लिया है।
आप को बतादे किमुरादाबाद के सिविल लाइन थाना क्षेत्र के गांव मऊ में कई दिनों से लापता 2 साल के मासूम का क्षत विक्षत शव उसके घर के पीछे कूड़े के ढेर पड़ा मिला था । इस ।घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गयी थी । मसूम की हत्या का आरोप परिजनों ने उसकी चाची राहिल पर लगाया था पुलिस ने उसे पूछताछ के लिए महिला को हिरासत में लिया गया था
27 अक्टूबर को सुबह करीब दस बजे 2 वर्षीय अलफेज़ खेलते खेलत घर से गायब हो गया था। परिजनों के लाख ढूंढने पर भी कोई सुराग नहीं मिलाथा परिजनों ने पुलिस में भी गुमशुदगी दर्ज करवाई थी । लेकि बुधवार की सुबह को घर के बाहर कूड़े के ढेर से एक बोरे में बच्चे का शव बरामद हुआ था । शव का एक हाथ व लिंग कटा हुआ था इस सम्बंधन मे पुलिस ने राहील नाम की महिला को पूछताछ के लिए हिरासत मे लिया था पहले तो महिला पुलिस को गुमराह करती रही लेकिन कड़ाई से पूछने पर महिला राहील ने अपना जुर्म कबूल कर लिया उसने बताया कि उसने मासूम का सिर दीवार मे पटक पटक कर मौत के घाट उतार दिया। इतना ही नहीं हत्यारन राहील ने मासूम के शव को कमरे में पड़े रेत में दबा दिया। लगभग 6 दिन तक रेत मे दबाने के बाद रेलवे ट्रैक पर फेंकने की योजना थी राहिल की लेकिन किस्मत ने उसे मौका नहीं दिया यह हैरान करने वाली बाते मासूम भतीजे को मौत के घाट उतारने वाली हत्यारन चाची ने बताई। उसने बताया कि, प्रापर्टी छिनने के वजह से अपने भतीजे को मार डाला।
मासूम की हत्या का खुलासा ब्रस्पतिवार को पुलिस लाइन में प्रेस वार्ता के दौरान सीओ सिविल लाइंस राजेश कुमार ने किया। पुलिस पूछताछ में राहिल ने अपना जुर्म कबूल करते हुए बताया कि उसने टॉफी देने के बहाने मासूम अल्फेज को अपने कमरे मे बुलाया। ओर मासूम के बाल पकड़कर सिर कई बार दीवार में टकराकर मार डाला। इतना ही नही हत्यारन चाची ने घर में रखे हथौड़े से भी केइ वार किए। मासूम को मारने के बाद अपने पकड़े जाने के डर से शव को घर मे पड़े रेत के ढेर में दबा दिया। जब घर से बदबू आने लगी तो बुधवार सुबह बोरी में बंद करके शव को बाहर कूड़े के ढेर मे फेंक दिया।
हत्यारन चाची ने बताया की मेरे सासुर प्रॉपर्टी का ज़्यादा हिस्सा मेरे जेठ को देना चाह्ते थे ओर वह मेरे जेठ असलम को भी ज़्यादा समझते थे इसी बात का गुस्सा मेरे अंदर भरता रहता था तभी मेने गुस्से में आकर भतीजे अल्फेज की हत्या कर दी। लेकिन अब मुझे उसकी हत्या का बहुत पछतावा है।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.