मेहलक़ा इक़बाल अंसारी, ब्यूरो चीफ, बुरहानपुर (मप्र), NIT:
ऑल इण्डिया हज वेलफेयर सोसायटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकीत ख़ान खंडवा ने बताया कि हज वेलफेयर सोसाइटी ने हज नेटवर्क के साथ मुस्लिम समाज जनों में शिक्षा जागृति अभियान पर भी विशेष रूप से फोकस कर रही है। जिस के सुखद एवं सकारात्मक परिणाम भी सामने आ रहे हैं। राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकीत ख़ान खंडवा ने बताया कि हज वेलफेयर सोसाइटी की नीमच इकाई के सदर, हाजियों की बेलौस खिदमत करने वाले, हज ट्रेनर हाजी इलियास खान पठान की साहब ज़ादी ऐमन फातिमा पठान ने पीपुल्स यूनिवर्सिटी भोपाल से बीडीएस (बैचलर ऑफ डेंटल सर्जरी) की डिग्री टॉप 10th में सेवंथ रैंक हासिल कर परिवार एवं हज वेलफेयर सोसाइटी को गौरांवित किया है।
श्री खान ने बताया कि इस कामयाबी की ख़ुशी इलियास भाई मय-एहलो-अयाल सहित ऑल इण्डिया हज वेलफेयर सोसायटी से जुड़े एक-एक मेंबर को भी है। ढेर सारी मुबारकबाद है इस बिटिया और पूरे खानदान को। अल्लाह आपको हमेशा कामयाब और सरबुलंद रखे। आपके हाथों में शिफा अता करे। आपकी सलाहियतों से कौम को फैज़ हासिल होता रहे। मुकीत ख़ान खंडवा ने बताया कि इलियास साहब खुद एक अच्छे इंसान और हमेशा कौम के बच्चों के रौशन मुस्तकबिल की फिक्र करते रहते हैं। कितने ही बच्चों ने उनका कहना मान अपनी मंज़िल ए मक़सूद हासिल कर ली है।
हज वेलफेयर सोसायटी के बैनर तले हर साल बोर्ड में इम्तियाज़ी नंबर हासिल करने वाले मुस्लिम बच्चों का इजलास में इस्तक़बाल करके उन की हौसला अफ़ज़ाई करते हैं। साथ ही स्टूडेंट्स अपना मुस्तकबिल कैसे रौशन बना सके? इसके लिए कैरियर गाइडेन्स कैम्प भी लगाते हैं। कौम के बच्चों के बेहतर मुस्तकबिल की फिक्र रखने वाले इलियास पठान साहब को बेटी के डॉक्टर बनने पर संस्था के समस्त पदाधिकारी और सदस्यों की ओर से दुआईया कलमात के साथ मुबारकबाद।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.