रहीम शेरानी हिन्दुस्तानी/पंकज बडोला, झाबुआ (मप्र), NIT:
जिला निर्वाचन अधिकारी के मार्गदर्शन में विकासखण्ड पेटलावद के ग्राम रायपुरिया में स्वीप कार्यक्रम के अन्तर्गत मतदाता जागरूकता गतिविधियों का आयोजन किया गया जिसमें आंगनवाड़ी एवं स्वयं सहायता समूह की दीदियों द्वारा मतदान जागरूकता की भारत निर्वाचन आयोग के प्रतीक चिन्ह के साथ आकर्षक रंगोली बनाकर शत प्रतिशत मतदान करने हेतू संदेश दिया गया।
रायपुरिया के मुख्य चौरहा पर रंग बिरंगे गुब्बारों पर निर्वाचन आयोग के लगे प्रतीक चिन्ह ने लोगों को आकर्षित किया SDM श्री अनिल राठौर द्वारा इन प्रतीक चिन्ह वाले गुब्बारों को आसामन की ओर छोड़ा गया। सेल्फी पॉइंट लगाया गया जिसमें अनेक ग्रामीणों ने सेल्फी लेकर बाए हाथ की तर्जनी उठाकर वोट डालने का संकल्प प्रदर्शित किया। जिले के शुभांकर चुनावी काका एवं चुनावी काका के फ्लैक्स स्टेण्ड भी लोगो के लिए आकर्षण का माध्यम बना। SDM अनिल राठौर एवं सीईओ जनपद राजेश दीक्षित की उपस्थिति मे सभी उपस्थित जनों को भीली भाषा में मतदाता जागरूकता शपथ दिलाई गई।
कार्यक्रम में रायपुरिया के हाट बाजार स्थल से मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई जिसमें लगभग 6 हजार लोगों ने भगोरिया उत्सव के साथ ढ़ोल ढमाकों के साथ अपनी पारम्परिक वेशभूषा में शामिल रहे, जागरूकता रैली में ग्रामवासियों को मतदान का महत्व और उपयोगिता बताते हुए शत प्रतिशत मतदान करने हेतु तख्ती लेकर महिलाओं ने नारे लगाकर प्रेरित किया।
सभी ग्रामीणों एवं समस्त अधिकारी कर्मचारियों ने रैली में लोक नृत्य करते हुए मतदाता जागरूकता का संदेश भी दिया। एस डी एम अनिल राठौर एवं अन्य अधिकारी कर्मचारी ने म्हारो वोट म्हारो अधिकारी की टैग लाइन के फ्लैक्स बोर्ड पर हस्ताक्षर अभियान चलाकर स्वयं हस्ताक्षर किये एवं अन्य ग्रामवासियों ने भी हस्ताक्षर कर मतदान का संकल्प दोहराया कार्यक्रम में SDOP पुलिस, सीईओ जनपद पंचायत पेटलावद, नायब तहसीलदार, NRLM ब्लॉक प्रबंधक, सीडीपीओ पेटलावद, CMO नगर परिषद, BRC, BEO, एस डी ओ पीएचई, बी सी जन अभियान परिषद, अन्य विभागीय अधिकारी एवं कर्मचारी और आस पास की पंचायत के सभी सचिव, रोजगार सहायक, मोबलाइजर, सभी आंगनवाड़ी कार्यकर्त्ता एवं स्वयं सहायता समूह की दीदियाँ के साथ बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित रहे।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.