वी.के. त्रिवेदी, ब्यूरो चीफ, लखीमपुर खीरी (यूपी), NIT:
मैलानी पलिया बाईपास रोड निवासी प्रमोद अग्रवाल बंटी के निवास पर हुई श्री श्याम प्रभु खाटू वाले की भजन संध्या में कानपुर से आई भजन गायिका रुचि किंकर ने ‘आ गया में दुनियादारी सारी बाबा छोड़ के’ और ‘हारे के सहारे आ जा’ व ‘शिव तांडव’ के साथ सुंदर सुंदर भजन सुना कर कीर्तन में आये महिलाएं, बच्चों सहित लोगों को नाचने पर मजबूर कर दिया।श्याम कीर्तन में बाबा श्याम को छप्पन प्रकार के प्रशाद का भोग लगाया गया व फुलों से होली खेली गयी,श्याम भक्त राजेश शर्मा,अरविंद गोयल,गोपाल सिंघल,कलश अग्रवाल,केशव शर्मा ने भी भजन गाकर सभी भक्तो को खूब नचाया व भक्तो ने खुब मस्ती का आनंद लिया।कीर्तन में आये बच्चो,महिलाओं एवं पुरुष भक्तो ने फूलों के साथ साथ गुलाल से होली खेली।
भजन संध्या कार्यक्रम में धर्मचंद गोयल, द्वारका प्रसाद गोयल,हनुमान प्रसाद बंसल,सोनू मिश्रा, वीरपाल यादव, मनोजअग्रवाल, रामचंद्र अग्रवाल, अंकित गोयल, सचिन सिंघल, मुल्लन शर्मा, कृष शर्मा, मनीष मित्तल, अमन गोयल, मोती शर्मा, प्रदीप शर्मा, मुरारीलाल अग्रवाल सहित काफी संख्या में निकटवर्ती ग्राम चांदपुर, हरनाई, जोगराजपुर, खुटार, पलिया, तिकुनिया, लखीमपुर के श्याम भक्त मौजुद रहे।