रहीम शेरानी हिन्दुस्तानी, ब्यूरो चीफ, झाबुआ (मप्र), NIT:
मध्य प्रदेश के आदिवासी बाहुल्य झाबुआ एवं आलिराजपुर जिलों में इन दिनों आदिवासीयों का प्रसिद्ध पर्व भगौरिया चल रहा है, जैसे-जैसे भगौरिया पर्व अपने अंतिम पडाव पर है वैसे-वैसे उसकी रंगत अपने पुरे सबाब पर है झाबुआ और आलिराजपुर जिलों में भगौरिया के रंग और मस्ती में आदिवासी जन जीवन उत्साह, उमंग से सरोबार हो रहा है, बडी संख्या में आदिवासी भगौरिया हाट बाजारों में फैशनेबल पोशाक पहनकर और श्रंगार कर पहूंच रहे हैं।
युवक और युवतियों का श्रृंगार देखते ही बनता है फिर बंसी की धुन और घुंघरूओं की खनक ढोल और मांदल की थाप थाली की खनखनाहट पर कुर्राटी मारते जब ये थिरकते है तो बस देखते ही बनता है।
भगौरिया हाट बाजारों को दिखाने के लिये मध्य प्रदेश पर्यटन निगम ने भी खास व्यवस्थाऐं की है। जिसके तहत मध्य प्रदेश ईको पर्यटन विकास बोर्ड एवं वन मंडल आलिराजपुर द्वारा 18 से 24 मार्च तक विभिन्न भगौरिया हाट बाजारों में पर्यटकों के ठहरने खाने, पीने आदि के लिये पैकेज तैयार किया गया है। 1624 रुपए का शुल्क देकर आप भगौरिया का लुत्फ उठा सकते है। इसके लिये पर्यटन निगम या फिर वन मंडल आलिराजपुर से संपर्क स्थापित किया जा सकता है।
जबकी 22 मार्च को आलिराजपुर के प्रसिद्ध वालपुर का भगौरिया और कठ्ठीवाडा का भगौरिया हाट भरायेगा। इसी तरह से 23 मार्च को मेघनगर, राणापुर, नानपुर, उमराली, बामनिया, झकनावदा, बलेडी और अंतिम 24 मार्च रविवार को झाबुआ, छकतला, कुलवट, सोरवा, आमखूंट, झिरन, ढोलियावाड, रायपुरिया, काकनवानी, झकनावदा में भगौरिया हाट भरेगें।
23 मार्च को भगौरिया हाट में प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव सहित प्रदेश के मंत्रीगण कैलाश विजयवर्गीय, कुंवर विजय शाह, नागरसिंह चौहान, निर्मला भूरिया सहित जिले के अन्य नेता भी शिरकत करेंगे।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.