युवाओं ने धर्म प्रचार कर किया जनता का अभिवादन | New India Times

अविनाश द्विवेदी, भिंड ( मप्र ), NIT; ​​युवाओं ने धर्म प्रचार कर किया जनता का अभिवादन | New India Timesऋषि की पावन तपोभूमि भिण्ड में होने जा रही श्रीमद भागवत ज्ञान यज्ञ जो 11नवम्बर से 18 नवम्बर तक होगी, जिसमें राष्ट्रीय धर्मप्रवक्ता पंडित कमलकिशोर जी नागर के मुखरबिंद से कथा रसपान कराई जायेगी। जिसको लेकर कथा आयोजक कमल शर्मा द्वारा समस्त टीम के साथ शहर के सभी वार्डो में घर घर जाकर महिलाओं को नारियल देकर उनसे कलस यात्रा में भाग लेने का आग्रह किया। वही युवा टीमों ने घर घर में पीले चावल व पेम्पलेट फोल्डर देकर उनसे कथा आयोजन में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने का आग्रह किया, जिसमें बड़े बूढे व महिलाओं ने अभिवादन किया। कहा की आप धन्य हो जो कथा सुनने के लिए लोगों को अमन्त्रत कर रहे हो नहीं तो लोग कथा की चिठियां देते हैं। आप की जय हो अगर आप जैसे लोग धर्म की राह पकड़ ले तो लोगों की धर्म के प्रति जागरूकता बढ़ेगी।​युवाओं ने धर्म प्रचार कर किया जनता का अभिवादन | New India Timesइस कड़ी में आज टीम द्वारा उदोतपूरा , मढैया, गडुपुरा, जवासा, देहरा, छवेरामपुरा, मुरलीपुरा, जगन्नाथपूरा ,ढूढनपुरा कल्याणपूरा, जारी ,चौकी, धरई सहित अन्य ग्रामों में डोर टू डोर पहुंचे, जिसमें कमल शर्मा कथा आयोजक, अनिल कटारे, उमेश गर्ग, कमलकिशोर शर्मा, धर्मवीर भदौरिया, सुभाष सिंह, अनिल शर्मा, अर्पित मुदगल, आशू पराशर, प्रमोद यादव, छुटकी समाधिया, सोनू उपाध्याय, मोनू तोमर, अनूप तोमर, विकास शर्मा, भूपेंद्र सिंह, राजावत सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

This website uses cookies. By continuing to use this site, you accept our use of cookies. 

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading