आशिफ शाह, ब्यूरो चीफ, भिंड (मप्र), NIT:
भिण्ड पुलिस मुख्यालय द्वारा आगामी लोकसभा चुनाव 2024 को निर्विघ्न सम्पन्न कराने हेतु दिनांक 16.03.24 को आदर्श आचार संहिता लागू होने से सभी जिलों में अवैध मादक पदार्थ, अवैध शराब की बिक्री, अवैध हथियार, अवैध परिवहन के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था जिस पर से पुलिस अधीक्षक डॉ० असित यादव के निर्देशन में तथा अति०पुलिस अधीक्षक महोदय संजीव पाठक एवं तथा अनुविभागीय अधिकारी पुलिस अटेर जे०वाय० खान के मार्गदर्शन में एक बड़ी सफलता प्राप्त हुई है एवं लोकसभा चुनाव अन्तर्गत थाना फूप पर अन्तर्राज्जीय बॉर्डर नाका बरही बनाया गया है जिस पर लगातार पुलिस टीम द्वारा चेकिंग की जा रही है उक्त नाके पर दिनांक 19.03. 2024 को एक संदिग्ध व्यक्ति जिसकी सूचना प्राप्त होने पर थाना प्रभारी थाना फूप द्वारा पुलिस टीम को सक्रिय किया गया एवं नाके पर चेकिंग लगाई गयी तभी उक्त संदिग्ध व्यक्ति हाथ में थैला लिये हुए इटावा तरफ से पैदल आता हुआ दिखाई दिया। पुलिस टीम की चेकिंग को देख उक्त व्यक्ति भागने लगा तो वह हड़बड़ाहट में गिर गया। पुलिस टीम द्वारा उक्त व्यक्ति को घेरकर पकड़ लिया गया तथा हाथ में लिए थैले की तलाशी लेने पर उसके अन्दर 4 पैकेट अवैध मादक पदार्थ (स्मैक) के रखे हुए मिले। जिनका कुल वजन 818 ग्राम बरामद किया गया। जिसका अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में मूल्य करीब 80 लाख रुपये है। उक्त आरोपी के विरुद्ध थाना फूप में अपराध क0 59/24 धारा 8/21 मादक पदार्थ अधिनियम (एनडीपीएस एक्ट) पंजीबद्ध किया गया है। उक्त सम्बन्ध में आरोपी से पूछताछ करने पर बताया गया कि वह स्मैक बेचने के लिये जा रहा था आरोपी अन्तर्राज्जीय मादक पदार्थ तस्कर है जिस पर पूर्व में भी अवैध मादक पदार्थ खरीदने व बेचने के सम्बन्ध में अलग-अलग राज्यों में (उ०प्र०, म०प्र०) अपराध दर्ज है जिनकी जानकारी प्राप्त की जा रही है उक्त सम्बन्ध में आरोपी से पूछताछ जारी है जिसमें और भी खुलाशे होने की सम्भावना है।
जप्त मशरूका का विवरण:- 1. अवैध मादक पदार्थ (स्मैक) 818 ग्राम (80,00,000 रुपये)
2. एक एण्डॉईड मोबाईल-25,000 रुपये। कुल मशरुका कीमती 80 लाख 25 हजार रुपये
सराहनीय भूमिकाः- उक्त उल्लेखनीय कार्य में थाना प्रभारी फूप निरीक्षक सतेन्द्र राजपूत, थाना प्रभारी नयागांव उ०नि० वैभव तोमर, उ०नि बृजेश परमार, सउनि सत्यवीर सिंह, प्रआर प्रमोद पाराशर, प्रआर० चरन सिह, प्रआर० महेश कुमार, प्रआर० सतेन्द्र यादव, प्रआर० सुमित तोमर, प्रआर विनोद, गजेन्द्र यादव, आनन्द दीक्षित, यतेन्द्र राजावत, राहुल यादव, नरेन्द, हरपाल चौहान, शिवम यादव, राहुल राजावत, राहुल सिकरवार, चालक प्रभाती बाबू आदि की सराहनीय भूमिका रही है।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.