बहराइच जिला अस्पताल का माइनर ओ.टी. ही बयां कर रहा है उच्च अधिकारियों की घोर लापरवाही की पूरी दास्ताँ, कैसे होगा मरीजों का सही इलाज ??? | New India Times

फराज अंसारी, बहराइच ( यूपी ), NIT; ​बहराइच जिला अस्पताल का माइनर ओ.टी. ही बयां कर रहा है उच्च अधिकारियों की घोर लापरवाही की पूरी दास्ताँ, कैसे होगा मरीजों का सही इलाज ??? | New India Timesबहराइच अस्पताल जिला के एमरजेंसी से लेकर चाइल्ड वार्ड व माइनर ओटी तक के कई महीनों से टूटे दरवाजे और गन्दगी मरीजो के लिए  खतरे जान बनी हुई है। जब ओटी का यह हाल है तो रोगियों का सही इलाज कैसे होगा? ​बहराइच जिला अस्पताल का माइनर ओ.टी. ही बयां कर रहा है उच्च अधिकारियों की घोर लापरवाही की पूरी दास्ताँ, कैसे होगा मरीजों का सही इलाज ??? | New India Timesबहराइच जिला अस्पताल के माइनर ऑप्रेशन कक्ष के टूटे दरवाजे मरीजो में संक्रमण फ़ैलाने के लिए काफी हैं। आपरेशन कक्ष की साफ़ सफाई अति विशेष तरीके से होनी चाहिए जिससे मरीजो में संक्रमण न फैले लेकिन जिला अस्पताल की माइनर ओटी बदहाल है। ऐसे में मरीजो में इंफेक्शन फैलने का प्रबल खतरा बना हुआ है। बहराइच जिला अस्पताल का माइनर ओ.टी. ही बयां कर रहा है उच्च अधिकारियों की घोर लापरवाही की पूरी दास्ताँ, कैसे होगा मरीजों का सही इलाज ??? | New India Timesनियमानुसार माइनर ओटी की साफ़ सफाई के बाद बैक्टीरिया नाशक फार्मोलिंन का छिड़काव कर ओटी को कुछ देर के लिए बन्द करदेना चाहिए जिससे ओटी का स्टरलाइजेशन ठीक से हो सके और बीमारी व संक्रमण फ़ैलाने वाले बैक्टीरिया पूरी तरह से खत्म हो सकें, लेकिन जिला अस्पताल की लापरवाही का आलम यह है कि स्वास्थ्य कर्मी मरीजों की जान से खेल रहे हैं। यही नहीं माइनर ओटी में प्रकाश व्यवस्था भी राम भरोसे है, जिससे प्रकाश की कमी में स्वास्थ्य कर्मियों को टांके लगाते समय भी लोहे के चने चबाने पड़ते हैं।​बहराइच जिला अस्पताल का माइनर ओ.टी. ही बयां कर रहा है उच्च अधिकारियों की घोर लापरवाही की पूरी दास्ताँ, कैसे होगा मरीजों का सही इलाज ??? | New India Timesमाइनर ओटी में मानक के अनुसार होने वाली प्रमुख व्यवस्थाएं भी ध्वस्त पड़ी हैं। स्वास्थ्य कर्मियों को जरुरी उपकरण भी मुहैय्या नही कराये गये हैं, जिससे आकस्मिक दुर्घटना में घायल मरीजों का उपचार सुचारू रूप से होना सम्भव नहीं हो पाता है। जिम्मेदार अधिकारी कहने को तो रोज सुबह शाम जिला अस्पताल का निरीक्षण करते हैं, लेकिन इन बड़ी कमियों पर उनका ध्यान क्यों नहीं जाता है यह जांच का विषय है।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading