Edited by Abrar Ahmad, नई दिल्ली, NIT; इंडियन वेटलिफ्टिंग फेडरेशन के चुनाव में राजस्थान से रवि शर्मा को कार्यकारी सदस्य बनाया गया है। संघ के उपाध्यक्ष रतनलाल शर्मा ने NIT सांवाददाता को बताया कि हाल ही दिल्ली में हुए चुनाव में शर्मा को निर्विरोध रूप से चुना गया है। शर्मा वर्तमान में राजस्थान वेटलिफ्टिंग संघ के सचिव है और नेशनल रेफरी भी है। राजस्थान द्वारा सफल राष्ट्रीय प्रतियोगिता कराने के कारण रवि शर्मा को यह जिम्मेदारी दी गई है। फेडरेशन के चुनाव दिल्ली के हयात होटल में सोमवार 30 अक्टूबर 2017 को संपन्न हुए हैं। इन चुनावों में इंडियन फेडरेशन के सचिव पद पर सहदेव यादव और अध्यक्ष पद पर बी पी वैश्य को चुना गया है। यादव द्वारा पूर्व में भी वेटलिफ्टिंग खेल के लिए उल्लेखनीय कार्य किया गया है और अब उम्मीद और भी बढ़ गई है। आशा है अब ओलिंपिक स्तर के खेल को नई दिशा और दशा मिलेगी। जयपुर जिला वेटलिफ्टिंग संघ के सचिव प्रमोद कुमार खण्डेलवाल,एड्वोकेट द्वारा सभी पदाधिकारियों को बधाई दी गई है और ईश्वर से सभी पदाधिकारियों के उज्जवल भविष्य की कामना की गई है।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.