लोकसभा आम निर्वाचन 2024 की घोषणा एवं आचार संहिता लागू होने के साथ बुरहानपुर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री भव्या मित्तल प्रेस कांफ्रेंस में मीडिया से हुईं रूबरू | New India Times

मेहलक़ा इक़बाल अंसारी, ब्यूरो चीफ, बुरहानपुर (मप्र), NIT:

लोकसभा आम निर्वाचन 2024 की घोषणा एवं आचार संहिता लागू होने के साथ बुरहानपुर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री भव्या मित्तल प्रेस कांफ्रेंस में मीडिया से हुईं रूबरू | New India Times

लोकसभा आम निर्वाचन-2024 के तहत निर्वाचन आयोग द्वारा भारत निर्वाचन कार्यक्रम दिल्ली द्वारा शनिवार को चुनाव कार्यक्रम की घोषणा किए जाने के साथ ही जिले में आदर्श आचरण संहिता प्रभावशील हो गई है। यह जानकारी आज संयुक्त जिला कार्यालय सभाकक्ष में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री भव्या मित्तल ने मीडिया प्रतिनिधियों को दी। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि, लोकसभा खण्डवा संसदीय क्षेत्र को चौथे चरण में शामिल किया गया है। निर्वाचन कार्यक्रम के तहत अधिसूचना का प्रकाशन 18 अप्रैल, 2024 दिन (शनिवार) 25 अप्रैल (बुधवार) को नाम निर्देशन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि, नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा 26 अप्रैल (गुरूवार), नाम निर्देशन पत्रों की वापसी 29 अप्रैल (सोमवार), मतदान की तिथि 13 मई (सोमवार), मतगणना 4 जून (मंगलवार) को संपन्न होगी।

जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री मित्तल ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले में आदर्श आचरण संहिता लागू होने के साथ ही संपत्ति विरूपण अधिनियम के तहत शासकीय संपत्ति, सार्वजनिक संपत्ति व निजी संपत्ति से विरूपण हटाने की कार्यवाही की जा रही है। उन्होंने बताया कि बुरहानपुर जिले में नेपानगर विधानसभा-179 में 306 मतदान केन्द्र तथा बुरहानपुर विधानसभा-180 में 346 मतदान केन्द्र है। इस प्रकार जिले में कुल 652 मतदान केन्द्र है।

जिले में कुल मतदाता 5 लाख 90 हजार 232 हैं। जिसमें नेपानगर विधानसभा-179 के तहत 2 लाख 65 हजार 464 मतदाता एवं बुरहानपुर विधानसभा-180 में 3 लाख 24 हजार 768 मतदाता है। निर्वाचन के दौरान जिला स्तर पर विज्ञापन प्रमाणन तथा पेड न्यूज पर नियंत्रण रखने हेतु मीडिया सर्टिफिकेशन एण्ड मॉनीटरिंग कमेटी का गठन किया गया है। इस कार्य हेतु जिला पंचायत बुरहानपुर के प्रथम तल में एमसीएमसी कक्ष संचालित किया जा रहा है। जिले में एसएसटी, एफएसटी, वीएसटी, वीवीटी सहित अन्य दलों का गठन किया जा चुका है, जो कि निगरानी करते हुए कार्यवाही करेंगी।

प्रेस कॉन्फ्रेंस में जिला पंचायत सीईओ श्रीमति सृष्टि जयंत देशमुख, अपर कलेक्टर श्री वीरसिंह चौहान, अपर कलेक्टर श्री शंकरलाल सिंगाडे़, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अंतर सिंह कनेश, संयुक्त कलेक्टर श्री अशोक कुमार जाधव, एसडीएम नेपानगर श्री अजमेर सिंह गौड़, एसडीएम बुरहानपुर श्री पल्लवी पुराणिक सहित मीडिया प्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading