जमशेद आलम, ब्यूरो चीफ, भोपाल (मप्र), NIT:

दिनांक- 15.03.24 को सूचक चन्दा बाई पति राकेश बरय्या उम्र 34 साल नि.ग्राम परासिया जिला छिन्दवाड़ा हाल ओवर ब्रिज फूटपाथ बैतूल मुकरम मस्जिद के पास थाना मंगलवारा भोपाल ने रिपोर्ट किया कि दिनांक 14.03.24 को सुबह 11:00 बजे मेरा नाबालिग लड़का खाना खाकर ब्रिज के पास से गया था जो घर वापस नहीं आया। दिनांक 15.03.24 को ईदरिश भाई के मकान के बहार सब्जी मण्डी में देखा तो मेरा नाबालिग लड़का खून में लत पत मिला। जिसकी मृत्यु हो चुकी थी कि रिपोर्ट पर मर्ग क्रमांक 08/24 धारा 174 जाफो का कायम कर जाँच में लिया गया। मर्ग जांच में आये साक्ष्यों के आधार पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध अपराध क्रमांक 70/24 धारा 302 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। घटना की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस आयुक्त नगरीय श्री हरिनारायणाचारी मिश्र, अतिरिक्त पुलिस आयुक्त भोपाल श्री अवधेश गोस्वामी द्वारा अज्ञात आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु दिशा निर्देश दिए गए थे।

उक्त निर्देशों के अनुक्रम में पुलिस उपायुक्त जोन – 03 भोपाल श्री रियाज इकबाल, अति. पुलिस उपायुक्त जोन-03 श्री शालिनी दीक्षित व सहायक पुलिस आयुक्त हनुमानगंज श्री राकेश सिंह बघेल के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी थाना हनुमानगंज निरीक्षक अवधेश सिंह भदौरिया ने टीम गठित कर मुखबिर तंत्र विकसित करते हुए नाबालिग बालक की हत्या का खुलासा करने में सफलता अर्जित की है।
पुलिस कार्यवाहीः- घटना की सूचना पर तत्काल ही आरोपी की तलास हेतु वरिष्ठ अधिकारियों से दिशा निर्देश प्राप्त कर टीम गठित कर रवाना की गई। पुलिस टीम द्वारा मुखबिरों से लगातार सूचनाएं संकलित की गई। गठित सूचना तथा साक्ष्यों का विश्लेषण एवं संकलन करते हुये दो नाबालिग संदेहियों से पूछताछ किया।
नाबालिग बालकों से मनोवैज्ञानिक तरीके से पूछताछ करने पर नाबालिग बालकों द्वारा बताया कि नाबालिग मृतक उनके साथ में खेलता एवं घूमता फिरता था। कुछ दिन पहले आपस मे विवाद हो गया था जिस कारण से उसी समय से रंजिश रखे हुए था, नाबालिग बालकों द्वारा उक्त घटना कारित करना स्वीकार किया गाय। नाबालिग बालकों द्वारा घटना में प्रयुक्त किये गये चाकू को मंगलवारा क्षेत्रान्तर्गत नाले में फेकना बताया उक्त चाकू तलास किया बताये स्थान पर चुम्बक को नाले में डालकर चाकू को तलास किया जो चाकू को नाले से निकालकर जप्त किया कर 2 विधि विरोधी बालकों को हिरासत में लिया गया।
महत्वपूर्ण भूमिका:- वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में आरोपी की गिरफ्तारी में थाना प्रभारी निरीक्षक अवधेश सिंह भदौरिया, उनि अमित भदौरिया,उनि अजय यादव,उनि शिवलाल वर्मा, प्रआर 1030 मनीष मिश्रा आरक्षक 2077 आकाश श्रीवास्तव, आरक्षक 3476 गौतम सिकरवार, आरक्षक 3485 जितेन्द्र राजावत, आरक्षक 28 अवधेश यादव, आरक्षक 1384 श्याम डेहरिया, आरक्षक 4461 मुन्ना खरते, आरक्षक 3603 देवेन्द्र सिहोलिया, की सराहनीय भूमिका रही है।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.