मेहलक़ा इक़बाल अंसारी, ब्यूरो चीफ, बुरहानपुर (मप्र), NIT:
3 दशकों से लंबित सिंधी कपड़ा मार्केट के दंगा पीड़ित दुकानदारों को दुकानें बनवाकर देने हेतु विधायक श्रीमती अर्चना चिटनिस (दीदी) निरंतर 16 वर्षों से प्रयासरत है। पीड़ित दुकानदारों को शासन से दुकानें दिलाने का लंबे समय से प्रयत्न करते हुए श्रीमती चिटनिस ने शिक्षा मंत्री होकर सुभाष मैदान पर मार्केट बनाने हेतु 2013 में कैबिनेट से प्रस्ताव पारित कराया। फिर दुकान निर्माण लागत में अनुदान दिलाने के लिए एक दशक से किए जा रहे प्रयासों को मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव ने 15 मार्च 2024 को देर शाम सिंधी कपड़ा मार्केट के दुकान दारों को अनुदान हेतु 3 करोड़ रुपए की स्वीकृति के आदेश प्रदान कर दीर्घकाल से लंबित समस्या का निदान कर दिया है। जिससे व्यापारियों में खुशी की लहर दौड़ गई।
14 मार्च 2024 को दोपहर में पुन:मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव से विधायक श्रीमती अर्चना चिटनिस के नेतृत्व में सिंधी कपड़ा मार्केट के प्रतिनिधि मंडल ने दुकानों के निर्माण हेतु शासन से सहायता स्वरूप अनुदान राशि देने हेतु मांग रखी थी। ज्ञात रहे कि इन सिंधी दुकानदारों को उनका हक़ दिलाने हेतु श्रीमती अर्चना चिटनिस लगातार 2 दशक से प्रयासरत रही है। 2013 में शिक्षा मंत्री रहते हुए म.प्र.शासन कैबिनेट से दुकाने लागत मूल्य पर दिलाने का निर्णय कराकर श्रीमती चिटनिस ने प्रक्रिया को शुरू करा दिया था, किंतु कुछ समाज विरोधी अवांछनीय लोगों ने भोले-भाले दुकानदारों को भ्रमित कर उनको झुठे आश्वासन देकर बहका दिया था और ये दुकानदार उन असामाजिक लोगों की चाल में फंसने से आज भी बेरोजगार परेशान घूम रहे हैं।
अपनी सामाजिक समस्या को लेकर विगत कई वर्षों से सिंधी सेंट्रल पंचायत बुरहानपुर अध्यक्ष बलराज नारायण नावानी की पहल पर श्रीमती अर्चना चिटनिस दीदी ने इस मामले में पुनः प्रयास कर सभी दुकानदार भाईयों को एकजुट करके जिला प्रशासन और नगर निगम के माध्यम से एक नई क़वाईद कराई है। अनुदान स्वीकृति पर श्रीमती अर्चना चिटनिस ने मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल, महापौर श्रीमती माधुरी अतुल पटेल एवं भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ.मनोज माने का सहयोग हेतु आभार व्यक्त किया है। अनुदान स्वीकृति पर बलराज नारायण नावानी, विक्की टिल्लानी, पार्षद प्रतिनिधि मनोज फुलवानी, चंद्रलाल निरंकारी, मुरलीधर, सत्यपाल ओटवानी, धीरज चेतनदास नावानी सहित कई दुकानदार व समाजजनों ने मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव एवं विधायक श्रीमती अर्चना चिटनिस का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया है।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.