सिद्धार्थ नगर पहुंचे मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ ने 1895 करोड़़ की योजनाओं का किया लाकार्पण/शिलान्यास | New India Times

अबरार अली, ब्यूरो चीफ, सिद्धार्थ नगर (यूपी), NIT:

सिद्धार्थ नगर पहुंचे मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ ने 1895 करोड़़ की योजनाओं का किया लाकार्पण/शिलान्यास | New India Times

पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मा0 मुख्यमंत्री उ0प्र0 श्री योगी आदित्यनाथ द्वारा बी.एस.ए. ग्राउण्ड में बने हेलीपैड पर हेलीकाप्टर से पहुंचे। मंच पर मा0 मुख्यमंत्री जी के साथ मा0 सांसद डुमरियागंज श्री जगदम्बिका पाल, मा0 विधायक बांसी श्री जय प्रताप सिंह, मा0 विधायक कपिलवस्तु श्री श्यामधनी राही, मा0 विधायक शोहरतगढ़ श्री विनय वर्मा, मा0 विधायक शहर पश्चिमी  प्रयागराज श्री सिद्धार्थनाथ सिंह, मा0 अध्यक्ष जिला पंचायत श्रीमती शीतल सिंह, क्षेत्रीय अध्यक्ष गोरखपुर श्री सहजानन्द राय, जिलाध्यक्ष भाजपा श्री कन्हैया पासवान, नगर पालिका सिद्धार्थनगर अध्यक्ष श्री गोविन्द माधव, आयुक्त बस्ती मण्डल बस्ती श्री अखिलेश कुमार सिंह, आई.जी. आर0के0भारद्वाज, जिलाधिकारी श्री पवन अग्रवाल, पुलिस अधीक्षक सुश्री प्राची सिंह, मुख्य विकास अधिकारी श्री जयेंद्र कुमार उपस्थित थे।

सिद्धार्थ नगर पहुंचे मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ ने 1895 करोड़़ की योजनाओं का किया लाकार्पण/शिलान्यास | New India Times

मा0 मुख्यमंत्री उ0प्र0 श्री योगी आदित्यनाथ जी को मा0 सांसद डुमरियागंज द्वारा पुष्प गुच्छ एवं बुद्ध प्रतिमा देकर स्वागत किया गया। मा0 मुख्यमंत्री उ0प्र0 श्री योगी आदित्यनाथ जी धनराशि रू0 1895 करोड़ की लागत से 551 परियोजनाओं को लाकार्पण/शिलान्यास बटन दबाकर किया गया। इस अवसर पर मा0 मुख्यमंत्री उ0प्र0 श्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा स्वामी विवेकानन्द युवा सशक्तीकरण योजनान्तर्गत स्मार्टफोन वितरण लाथार्भी साक्षी, मो0 आरिफ शाह, रेखा, टेबलेट वितरण लाभार्थी सचिन अग्रहरि, बी.सी.सखी सुश्री रूकसार बानो, मुख्यमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) लाभार्थी निर्मला, राम भवन, संजना को आवास की सांकेतिक चाभी दिया गया तथा दीक्षा एवं पंखुड़ी को अन्न प्रासन कराया गया।

सिद्धार्थ नगर पहुंचे मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ ने 1895 करोड़़ की योजनाओं का किया लाकार्पण/शिलान्यास | New India Times

मा0 मुख्यमंत्री उ0प्र0 श्री योगी आदित्यनाथ जी ने मा0 सांसद, मा0 विधायकगण एवं पार्टी पदाधिकारी एवं भारी संख्या में उपस्थित जन समूह को बधाई देते हुए कहा कि होली से पूर्व रू0 1895 करोड़़ की योजनाओं के लाकार्पण/शिलान्यास कर रहा हूं। मा0 मुख्यमंत्री जी ने कहा कि सांसद डुमरियागंज की तरह सांसद होना चाहिए जो अपने क्षेत्र की जनता के समस्याओं के लिए जनता से जुड़े रहते हैं इसके लिए मैं मा0 सांसद डुमरियागंज का अभिनन्दन करता हूं। ऐसा सांसद मिलना मुश्किल है। जनपद सिद्धार्थनगर आंकाक्षात्मक जनपद से निकलकर अग्रणी जनपद बन रहा है। आज शासकीय योजनाओं का लाभ सभी पात्र लाभार्थियों को मिल रहा है।

सिद्धार्थ नगर पहुंचे मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ ने 1895 करोड़़ की योजनाओं का किया लाकार्पण/शिलान्यास | New India Times

स्वास्थ्य एवं शिक्षा के क्षेत्र में भी विभिन्न योजनायें चलायी जा रही है। पहले माफिया गरीबों का हक निगल जाते थे। जे.ई./ए.ई.एस. से सबसे ग्रसित जनपद सिद्धार्थनगर था। उन बच्चों को बचाने के लिए जब मैं सड़क से संसद तक लड़ता था उस समय विपक्ष का एक सांसद में मेरे साथ खड़ा होता था जो श्री जगदम्बिका पाल थे। आज सिद्धार्थनगर इंसेफेलाइटिस से मुक्त है। किसी भी बच्चे की मृत्यु इंसेफेलाइटिस से नहीं हो रही है। हमने मच्छर और माफिया दोनों को समाप्त करने का काम किया है। जनपद पिछड़े जनपद की श्रेणी से निकलकर अग्रणी जनपद की श्रेणी में खड़ा हो रहा है। सिद्धार्थनगर में अच्छे-अच्छे विद्यालय बन गये हैं।

सिद्धार्थ नगर पहुंचे मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ ने 1895 करोड़़ की योजनाओं का किया लाकार्पण/शिलान्यास | New India Times

सिद्धार्थ विश्वविद्यालय एक नई पहचान बना रहा है। जनपद में माधव प्रसाद त्रिपाठी मेडिकल बनकर तैयार है जो लोगों को अपनी सेवाएं दे रहा है। ए.एन.एम., जी.एन.एम. की पढ़ाई हेतु नर्सिंग कालेज का शिलान्यास आज मैंने किया है। हर घर को स्वच्छ जल मिल रहा है। सभी गांवों को अच्छी सड़को से जोड़ा जा रहा है। आज भारत बदल रहा है। भारत का सम्मान दुनिया में बढा है। भारत ने पिछले 10 वर्ष में मा0 प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में कई ऊंचाइयों को छुआ है। आज भारत दुनियां का नेतृत्व करता दिखायी दे रहा है। अमृत काल में ही देश दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बना है। अगले तीन वर्षों में भारत दुनिया की तीसरी बड़ी अर्थ व्यवस्था बनेगा। गरीबों को निःशुल्क खाद्यान्न दिया जा रहा है। 05 लाख तक का स्वास्थ्य हेतु आयुष्मान कार्ड, सामूहिक विवाह योजना, कन्या सुमंगला योजना जैसी तमात प्रकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ सभी पात्र व्यक्तियों को दिया जा रहा है।

सिद्धार्थ नगर पहुंचे मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ ने 1895 करोड़़ की योजनाओं का किया लाकार्पण/शिलान्यास | New India Times

काला नमक चावल को वैश्विक स्तर पर मान्यता मिल जाना भारत की पहचान बनाता है। आज आस्था का भी सम्मान हुआ है। 5000 वर्षों का सपना पूरा हुआ और अयोध्या में भव्य राम मन्दिर बना उसमें रामलला विराजमान है। 23 जनवरी 2024 से 10 मार्च 2024 तक 01 करोड़ श्रद्धालुओं ने रामलला का दर्शन किया गया है। आज भारत मा0 प्रधानमंत्री जी के संकल्प को लेकर आगे बढ़ रहा है। विकसित भारत हमारा संकल्प होना चाहिए। विकसित भारत के लिए विकसित उ0प्र0 होना चाहिए, विकसित उ0प्र0 के लिए विकसित सिद्धार्थनगर होना चाहिए। योजनाओं का लाभ पात्र लाभार्थियों को मिलता रहे इसके लिए डबल इंजन की सरकार आवश्यक है। मा0 मुख्यमंत्री जी ने सभी को बधाई दी।

सिद्धार्थ नगर पहुंचे मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ ने 1895 करोड़़ की योजनाओं का किया लाकार्पण/शिलान्यास | New India Times

इस अवसर पर मा0 सांसद डुमरियागंज श्री जगदम्बिका पाल ने मा0 मुख्यमंत्री उ0प्र0 श्री योगी आदित्यनाथ जी का स्वागत करते हुए कहा कि आज पूरा सिद्धार्थनगर आपका स्वागत कर रहा है। मा0 मुख्यमंत्री जी ने जनपद सिद्धार्थनगर को पिछड़े जनपद से अग्रणी जनपद में करने का काम किया है। मैं सौभाग्यशाली हूं कि तीसरी बार लोकसभा डुमरियागंज से भाजपा ने मुझे प्रत्याशी बनाकर मौका दिया है। पहले हम कभी कल्पना नहीं करते थे कि जनपद में मेडिकल कालेज होगा।

सिद्धार्थ नगर पहुंचे मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ ने 1895 करोड़़ की योजनाओं का किया लाकार्पण/शिलान्यास | New India Times

मुख्यमंत्री बनने के बाद पहला मेडिकल कालेज जनपद सिद्धार्थनगर को मिला है। जनपद में किसी को गम्भीर बीमारी होने पर मेडिकल कालेज गोरखपुर रेफर किया जाता था किन्तु मा0 मुख्यमंत्री जी द्वारा जनपद को मेडिकल कालेज की सौगात देने के बाद अब यहीं पर इलाज हो रहा है। इसके लिए पूरी जनता आपकी आभारी है। पहले जापानी इंसेफ्लाटिस से पूर्वांचल में बच्चों की मृत्यु हो जाती थी। काला नमक चावल को ओ0डी0ओ0पी0 में चयनित किया गया है। आज काला नमक चावल की खेती 15 हजार हेक्टेयर में हो रही है। बुद्धभूमि पर विपाशना केन्द्र की सौगात मिली है। प्रत्येक विकास खण्ड में आई.टी.आई. का  निर्माण कराया जा रहा है।

सिद्धार्थ नगर पहुंचे मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ ने 1895 करोड़़ की योजनाओं का किया लाकार्पण/शिलान्यास | New India Times

इस अवसर पर  पूर्व विधायक डुमरियागंज श्री राघवेन्द्र प्रताप सिंह, पूर्व विधायक इटवा डा0 सतीश द्विवेदी, लोकसभा डुमरियागंज प्रभारी हरिचरण कुशवाहा, लोकसभा संयोजक रामकुमार कुंवर, पिछड़ा मोर्चा क्षेत्री अध्यक्ष शिवनाथ चौधरी, अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) उमाशंकर, तथा अन्य वरिष्ठ प्रशासनिक तथा अन्य जनपद स्तरीय अधिकारी, कर्मचारी, दूर-दराज से आयी जनता तथा स्कूली बच्चों आदि की उपस्थिति रही।

सिद्धार्थ नगर पहुंचे मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ ने 1895 करोड़़ की योजनाओं का किया लाकार्पण/शिलान्यास | New India Times
विज्ञापन
सिद्धार्थ नगर पहुंचे मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ ने 1895 करोड़़ की योजनाओं का किया लाकार्पण/शिलान्यास | New India Times
विज्ञापन

Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading