नरेन्द्र कुमार, ब्यूरो चीफ़, जलगांव (महाराष्ट्र), NIT:
दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी ने लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी कर दी है। महाराष्ट्र से 20 नाम घोषित किए गए हैं रावेर से वर्तमान सांसद रक्षा निखिल खडसे और जलगांव सीट से उन्मेश पाटील का टिकट काटकर स्मिता उदय वाघ को प्रत्याशी बनाया गया है। सूत्रों के मुताबिक दोनों सांसदो के टिकट काटकर फ्रेशर्स को मौका दिया जाना था। रावेर क्षेत्र में NCP (शरदचंद्र पवार) के नेता एकनाथ खडसे के प्रभाव से परीचित भाजपा को खडसे की पुत्रवधु रक्षा खडसे को तिसरी बार टिकट देना पड़ा है। इस सीट पर एकनाथ खडसे के खिलाफ़ लड़ने के लिए सबसे पहले गिरिश महाजन का नाम दिल्ली तक पहुंचा। महाजन समेत प्रदेश सरकार में शामिल भाजपा के कई मंत्री खुद लोकसभा चुनाव लड़ने से बचते बचाते दिखाई पड़े।
रावेर में अमोल जावले के नाम की हवा बनाना इसी पैंतरे का हिस्सा था। रक्षा खडसे को प्रत्याशी बनाकर भाजपा ने बडा दांव खेलने का मुगालता पाल लिया है। एकनाथ खडसे ने कहा है की वह NCP (SP) की ओर से जो प्रत्याशी दिया जाएगा उसका प्रचार करेंगे। अब सभी की नजरें NCP चीफ़ शरद पवार की भूमिका पर होगी। अगर पवार ने इस सीट पर एकनाथ खडसे की सुपुत्री रोहिणी खडसे को मैदान में उतारा तो भाजपा यह सीट हार सकती है।
बारामती में सुनेत्रा अजीत पवार बनाम सुप्रिया सदानंद सुले इस लड़ाई की तर्ज पर रावेर सीट पर होने वाली लड़ाई को देखा जा रहा है। सीट रावेर सीट से गिरिश महाजन भाजपा को शानदार जीत दिलवाने की ताकत रखने वाले एक मात्र उम्मीदवार थे। जलगांव सीट से भाजपा प्रत्याशी बनाई गई स्मिता वाघ विधान पार्षद रह चुकी हैं। मविआ में ये सीट शिवसेना (UBT) को दी गई है सेना के पास भाजपा की केडर पावर और लोकप्रियता को टक्कर देने वाला कोई मकबूल चेहरा नहीं है। MVA में सीट शेयरिंग अभी भी बाकी है जलगांव सीट को लेकर अदला बदली की गुंजाईश बरकरार है।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.