रहीम शेरानी हिन्दुस्तानी/पंकज बडोला, झाबुआ (मप्र), NIT:
मध्य प्रदेश के तेजी से बढ़ता हुआ मृदुभाषी ग्रुप ने रोटरी इंटरनेशनल से जुड़ा रोटरी क्लब ऑफ इंदौर अहिल्या व अपना मध्य प्रदेश इंटरनेशनल क्लब (मंच-मध्यप्रदेश के चुनिंदा नागरिक जो देश विदेश में बसे हैं उन्हें जोड़ना एवं उनकी खुश हाली की कामना करना ओर सहभागिता के साथ स्थानीय सजन प्रभा मैरिज गार्डन विजय नगर चौराहा इंदौर में संध्या 7 बजे को आयोजित हुआ।
नीता पब्लिसिटी इवेंट की मुख्य सूत्रधार थे, आयोजन में कई और भी सम्माननीय सहयोगी रहे। आयोजित सम्मान कार्यक्रम में मालवा, निमाड़ व भोपाल क्षेत्र की चुनिंदा महिलाओं (जिनका चयन चयनकर्ताओं के द्वारा बड़े विचार विमर्श से किया गया)
जिन्होंने अलग अलग अपने कर्म से, कार्य से सेवा से परमार्थ के कार्य कर समाज में विशिष्ट स्थान प्राप्त किया है, ऐसी ख्याती नाम वाली महिलाएं उद्यमी, अधिकारी, समाज सेविका का सम्मान हुआ।
इसी कड़ी में आदिवासी अंचल की चार एवं एक गुजरात की महिला का सम्मान हुआ जिसमें रोटरी क्लब अपना मेघनगर से श्रीमती चंदन बाला शर्मा, श्रीमती माया शर्मा रोटरी क्लब न्यु पेटलावद से श्रीमती निधी मेहता रोटरी क्लब पैशन अलीराजपुर से जयश्री गहलोत एवं गुजरात के रोटरी क्लब गोधरा से शिल्पा पारिक का गरिमाय वातावरण में सम्मान किया गया।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.