भैरू सिंह राजपुरोहित, जयपुर, NIT; बाल कल्याण के लिए कार्यरत समाज सेवी सगठन श्री कैवल्य सेवा संस्थान जोधपुर राजस्थान द्वारा जोधपुर के स्टील भवन में 26 नवम्बर 2017 को आयोजित होगा राष्ट्रीय स्तर का स्टार वूमन एचीवर अवॉर्ड समारोह 2017, अवॉर्ड कार्यक्रम आयोजक श्री कैवल्य सेवा संस्थान की अध्यक्षा श्रीमती निशा राठौड़ ने जानकारी देते हुए बताया की 26 नवम्बर 2017 को जोधपुर में स्टार वुमन एचीवर अवॉर्ड समारोह 2017 का भव्य आयोजन किया जा रहा है। आयोजित होने वाले स्टार वुमन एचीवर अवॉर्ड समारोह में देश प्रदेश की विशिष्ठ योग्यता रखने वाली महिलाओं को राजस्थान वित्त आयोग अध्यक्षा डॉ ज्योति किरण शुक्ला ,शेखावाटी की प्रखर वक्ता साध्वी नवल बाईसा, समाज सेवी श्रीमती नोनंद कंवर शेखावत (धर्मपत्नी केंद्रीय मंत्री श्री गजेंद्र सिंह शेखावत) , बीकानेर के महाराजा गंगा सिंह विश्व विद्यालय के सेंटर वूमन फॉर स्टडीज़ की डॉयरेक्टर , वरिष्ठ साहित्यकार डॉ मेघना शर्मा, हरियाणा से वीना अरोड़ा (राष्ट्रीय समाज सेविका), वुमन पॉवर सोसायटी इंडिया की राष्ट्रीय अध्यक्ष मोनीका अरोड़ा सहित विशिष्ठ अतिथियों के हाथों सम्मानित किया जायेगा।
समारोह कॉर्डिनेटर भैरु सिंह राजपुरोहित ने बताया की अवॉर्ड समारोह बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ की थीम के साथ आयोजित होगा और इस समारोह में देश के विभिन्न क्षेत्रों से अपने अपने क्षेत्रों में समाज हितार्थ , समाज सेवार्थ कार्य करने वाली अग्रणी प्रतिभाओं को स्टार वूमन एचीवर अवॉर्ड 2017 से सम्मानित किया जायेगा। वहीं कार्यक्रम में प्रयावरण जागृति, बालिका शिक्षा, महिला सशक्तिकरण सहित समाज हितार्थ विषयों पर विषय विशेषज्ञ अपने विचार रखेंगे और समारोह में देश प्रदेश से कई विशिष्ठ जन शिरकत करेंगे। सीकर से वरिष्ठ समाज सेवी,महिला सशक्तिकरण के लिए सक्रीय रूप से कार्य करने वाली पूनम यादव के नाम का चयन स्टार वूमन एचीवर अवॉर्ड 2017 की चयन कमेटी द्वारा किया गया है। समाज सेवी पूनम यादव को जोधपुर में आयोजित होने वाले समारोह में स्टार वूमन एचीवर अवॉर्ड 2017 से नवाजा जायेगा।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.