अबरार अहमद खान, भोपाल, NIT; 2 जनवरी 2017 को आम आदमी पार्टी ने मध्यप्रदेश के विभिन्न जिलों पर “चौराहे पर चर्चा” कार्यक्रम का आयोजन किया। भोपाल में यह चर्चा जिन्सी चौराहे पर रखी गयी। यह कार्यक्रम मोदी जी के उस कथन के सन्दर्भ में रखा गया था जिसमें उन्होंने देश की जनता से 50 दिन माँगते हुए कहा था कि यदि 50 दिन बाद भी यदि कोई कमी रह जाए तो उनको देश के जिस चौराहे पर बुलाकर जो भी सज़ा दी जायेगी वो उन्हें स्वीकार्य होगी।उल्लेखनीय है कि आम आदमी पार्टी ने एक दिन पूर्व प्रेस कॉन्फ्रेंस कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इस कार्यक्रम के लिए आमन्त्रित किया था। आज प्रधानमंत्री जी की गैर मौजूदगी में उनके नाम की चिट लगी कुर्सी को खाली छोड़कर प्रदेश संयोजक श्री अलोक अग्रवाल द्वारा आरोप पत्र पढ़ा गया। जिसमें मोदी जी को नोटबन्दी के कारण देशभर में हुईं 100 से अधिक लोगों की मौतों का जिम्मेदार ठहराया गया। साथ ही लाखों नौकरियां छिनने, किसानों की फसलें बर्बाद होने, हज़ारों शादियाँ टूटने जैसे सभी आरोपों में मोदी जी को दोषी बनाया गया। जब आरोप पढ़े जा रहे थे तो आम जनता में लगभग सभी लोग हाँ में हाँ मिलाते हुए “प्रधानमंत्री दोषी हैं” के नारे लगा रहे थे। इसके पश्चात् जनसहमति से नरेंद्र मोदी जी को प्रधानमंत्री पद से बर्खास्तगी का आदेश सुनाया गया।चर्चा में ही मौजूद कई आम लोगों ने नोटबन्दी से होने वाली अपनी समस्याएं इस सभा में सुनायीं। आम जनता में मौजूद स्टेट बैंक कॉलोनी निवासी अहिरवार जी ने कहा कि 40% मजदूरों के काम धंधे नोटबन्दी के कारण बन्द हो गए हैं। मोदी जी बताएं कि इस नोटबन्दी के दौर में एक गरीब मजदूर कैसे जिये? वहीं मौजूद किसान रमाकांत पटेल जी ने कहा कि 3 साल से सूखा था, पर इस बार अच्छी फसल होने के बावजूद भी नोटबन्दी के कारण सारी फसल मण्डी में पड़ी हुयी है। आधे रेट पर भी कोई खरीददार नहीं मिल रहा है।वहीं भोपाल निवासी महबूब जी ने बताया कि उनके दोनों बच्चों की नौकरियाँ चली गयीं हैं। गरीबी के इस दौर में जीना बहुत मुश्किल हो गया है। मो. एजाज़ जो कि पेशे से पेंटर हैं का कहना था कि जब से नोटबन्दी हुयी है, उनके खाने पीने के लाले पड़ गए हैं, काम धंधा बन्द है। चौराहे पर चर्चा कार्यक्रम भोपाल, इंदौर, जबलपुर, सागर, ग्वालियर, सतना, नीमच, शिवपुरी, अशोकनगर, बैतूल, खंडवा, गुना, राजगढ़, दतिया, उज्जैन, टीकमगढ़, उमरिया, सीधी व् अन्य जिलों में भी आयोजित किया गया। इस तरह की जानकारी आम आदमी पार्टी ने प्रेस विज्ञप्ति के द्वारा दी है।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.