संजय गुप्ता, सागर ( मप्र ), NIT; छात्र संघ चुनाव की घोषणा के बाद से ही भाजपा कांग्रेस के नेता सक्रिय होते दिख रहे हैं। विधानसभा चुनाव नजदीक होने के कारण दोनों ही पार्टीयों को छात्र संघ चुनाव में जीत हासिल करना जरूरी लगा और दोनों ही पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने चुनाव को लेकर पूरी तैयारी भी की।भाजपा के जिलाध्यक्ष राजा दुबे के मार्गदर्शन में भाजपा मंडल अध्यक्ष संदीप जैन एवं सांसद प्रतिनिधि अवनीश मिश्रा कि कुशल रणनीति ने छात्र संघ चुनाव में अखिल भारतीय विघार्थी परिषद के 15 सीआर एवं चारों पदाधिकारियों को जीत दिला दी। विधानसभा चुनाव की नजदीकियों के चलते इस चुनाव में जीत का कुछ अलग ही मजा भाजपा के नेताओं ने लिये। विघार्थी परिषद के ब्लाक अध्यक्ष आकाश राय ने चुनाव में जीत मिलने पर भाजपा के जिला अध्यक्ष ,मंडल अध्यक्ष संदीप जैन डा. अवनीश मिश्रा एवं परिषद के पदाधिकारी संदीप पाठक ,विकास उपाध्यय ,रमाकान्त तिवारी , महिला मोर्चा अध्यक्ष वंदना दुवे ,अतुल ढिमोलेराहुल नामदेव ,सोनू सावलानी ,विनित ढिमोले,गौरव राजैरिया ,मोन्टू राजपूत ,गोलू राजपूत ,नीरज तिवारी ,राकेश चौरसिया ,शिवम विश्वकर्मा ,अंकित विश्वकर्मा ,अमित चौरसिया ,हर्ष चौरसिया , वीरेन्द्र लोधी सेमराखेडी , अधिवक्ता संजय गुप्ता ,अजय पटेल ,वरूण राजपूत आदि का अभार व्यक्त किया। भाजपा कार्यालय में जीते पदाधिकारी एवं परिषद के सदस्यों का सम्मान किया गया। सांसद प्रतिनिधि राजधर यादव कि पुत्री भाजपा मंडल द्वारा अध्यक्ष के लिये प्रस्तावित किया था। डमी प्रत्याशी के रूप में सपना कुर्मी का नाम दिया था लेकिन विघार्थी परिषद द्वारा साक्षी यादव को समर्थन नहीं दिया गया।विघार्थी परिषद कि निष्क्रियता एवं भाजपा के उदासीन रवैये के कारण केसली में एनएसयूआई ने जीत हासिल की। विघार्थी परिषद द्वारा नगर के मुख्यमार्ग सें विजय जुलुस निकाला गया, जिसका जगह-जगह स्वागत किया गया।
विघार्थी परिषद के जीते प्रत्याशी…
विघार्थी परिषद से छात्र संघ चुनाव में अध्यक्ष कु. सपना कुर्मी 5 मतों से भाजपा नेता राजधर यादव कि पुत्री साक्षी यादव को पराजित कर जीत हासिल की। इसी प्रकार कु.प्रियंका दुबे ने कु.शिरोमणी सौर को 9 मतों से पछाडा, वहीं सचिव कु.राधा लोधी एवं सहसचिव कु.दिव्या अग्रवाल निर्विरोध निर्वाचित हुई। इस बार चारों छात्र संघ पदाधिकारी छात्राएं रही हैं।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.