मेहलक़ा इक़बाल अंसारी, ब्यूरो चीफ, बुरहानपुर (मप्र), NIT:
ऐतिहासिक नगरी बुरहानपुर में पंडित पदम भूषण माखनलाल चतुर्वेदी राज्य स्तरीय सम्मान समारोह का आयोजन सशक्त पत्रकार समिति, यूनाइटेड प्रेस ऑर्गेनाइजेशन और राष्ट्रीय पत्रकार मोर्चा के संयुक्त तत्वाधान में आज 10 मार्च 2024 को आयोजित किया गया है, जिसकी सभी तैयारियां पूर्ण हो चुकी है।
उक्त तीनों संगठनों के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित होने वाले प्रदेश स्तरीय महासम्मेलन के बारे में सशक्त पत्रकार समिति के प्रदेश अध्यक्ष उमेश जंगाले, युनाइटेड प्रेस ऑर्गनाइजेशन के प्रदेश अध्यक्ष रिजवान अंसारी एवं राष्ट्रीय पत्रकार मोर्चा के महासचिव मुल्ला तफज्जुल हुसैन मुलायमवाला ने बताया कि इस प्रदेश स्तरीय सम्मेलन में होने वाली पत्रकारों की कार्यशाला को दिल्ली भोपाल के वरिष्ठ संपादक और न्यूज़ चैनलों के एसोसिएट एडिटर आज तक चैनल के शम्स ताहिर खान एसोसिएट एडिटर आज तक नोएडा, हिन्दी खबर न्यूज के अजय अग्रवाल नोएडा, एबीपी न्यूज के सीनियर एंकर श्रीर्वधन त्रिवेदी, भारत एक्सप्रेस न्यूज चैनल से ग्रुप एटिडर सुदेश तिवारी, अग्रिबाण भोपाल के रविन्द्र जैन, एनडीटीवी भोपाल से अनुराग द्वारी, आज तक चैनल नोएडा सीनियर एंकर सईद अंसारी, सहारा समय के स्टेट हेड कृष्ण मोहन झा, डिजियाना गु्रप के रिजवान एहमद सिददीकी, न्यूज 24 के ग्रुप एडिटर अभिलाष मिश्रा, न्यूज 18 के स्टेट एडिटर भोपाल सुधीर दिक्षित, दै. ऐलन के सम्पादक कौशल किशोर चतुर्वेदी, द लपेटा डिजिटल के सम्पादक भुवनेश सेंगर, पब्लिक र्फस्ट न्यूज एडिटर इन चीफ आशुतोष गुप्ता, स्टेट प्रेस क्लब के अध्यक्ष प्रवीण खारीवाल, दै. भास्कर निमाड एडिशन संपादक अनिमेश शर्मा, नया इंडिया के सम्पादक राघवेन्द्र सिह, बंसल न्यूज के एसोसिएड एडिटर सुनिल बघेल कार्यशाला को संबोधित कर कल और आज की पत्रकारिता पर प्रकाश डालेंगे। इस प्रदेश स्तरीय मीडिया मीट में प्रदेश भर के 50 से अधिक जिलों से पत्रकार यहां पहुंचकर इस महा सम्मेलन में भाग लेंगे। आगंतुक अतिथियों का 10 क्विंटल की फूलमाला के साथ ऐतिहासिक स्वागत कर उनकी उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए पंडित पदम भूषण माखनलाल चतुर्वेदी के राज्य स्तरीय सम्मान से भी नवाजा जाएगा।
आयोजक संस्थाओं की ओर से सर्वश्री उमेश जंगाले, रिजवान अंसारी और मुल्ला तफज्जुल हुसैन मुलायमवाला ने बताया कि इस आयोजन में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा, उपमुख्यमंत्री प्रहलाद पटेल, कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, खंडवा संसदीय क्षेत्र के सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल, बुरहानपुर विधायक भाजपा प्रदेश प्रवक्ता एवं पूर्व मंत्री अर्चना चिटनीस, नेपानगर विधायक मंजू दादू, नगर निगम की महापौर माधुरी अतुल पटेल, पूर्व विधायक ठाकुर सुरेंद्र सिंह, अजय रघुवंशी, परमजीत सिंह नारंग, हर्षवर्धन सिंह चौहान,हर्षित सिंह ठाकुर और जिला पंचायत अध्यक्ष गंगाराम मार्को को आमंत्रित किया गया है।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.