मोनिका गौड़ को मिला नोबल साहित्य सम्मान | New India Times

भैरू सिंह राजपुरोहित, बीकानेर (राजस्थान), NIT; ​मोनिका गौड़ को मिला नोबल साहित्य सम्मान | New India Timesमरुधरा की वरिष्ठ साहित्यकार बीकानेर की मोनिका गौड़ को हनुमानगढ़ में 28 अक्टूबर को नोबल टाइम्स के स्थापना दिवस पर आयोजीत विराट कवि सम्मेलन व नोबल साहित्य सम्मान समारोह में अवॉर्ड से नवाजा गया।

 कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आई.पी.एस पंकज चौधरी व विशिष्ट अतिथि श्रीमती भगवती पुरोहित थी। हिंदी राजस्थानी की सशक्त कवियत्री, कथाकार व समालोचक श्रीमती मोनिका गौड़ को उनके साहित्यिक अवदान हेतु नोबल साहित्य सम्मान प्रदान किया गया।​मोनिका गौड़ को मिला नोबल साहित्य सम्मान | New India Timesदेर रात तक चले कवि सम्मेलन में गौड़ ने जब देशभक्ति के मुक्तक ” गीता कर्म है अपना धर्म कुरान हमारा है जगती के सभी जीवों में तो बहगवां हमारा है, हिमालय ताज है जिसका समंदर पांव को धोता धरती का नगीना तो हिंदुस्तान हमारा है” सुना कर श्रोताओं झूमने पर मजबूर कर दिया ,गौड़ की कविताओं ओर गीतों पर श्रोताओं के भरपूर स्नेह मिला।अपने उदबोधन में पंकज चौधरी ने ऐसे कार्यक्रमो की आवश्यकता पर बल देते हुए इन्हें परिवर्तन का वाहक बताया।

कवि सम्मेलन में हास्य कवि रूपसिंह राजपुरी, दीनदयाल शर्मा के अलावा मनीष सैनी ,अजीत , मनोज चारण, ओमी डायनामाइट, विपुल लखारा ने अपनी कविताओं से श्रोताओं को बांधे रखा। कार्यक्रम का संयोजन कवि मनोज देपावत ने किया।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading