अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर झाबुआ जिला जेल में बंदी महिलाओं के लिए विचार संगोष्ठी कार्यक्रम हुआ संपन्न | New India Times

रहीम शेरानी हिन्दुस्तानी, ब्यूरो चीफ, झाबुआ (मप्र), NIT:

अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर झाबुआ जिला जेल में बंदी महिलाओं के लिए विचार संगोष्ठी कार्यक्रम हुआ संपन्न | New India Times

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर जिला जेल परिसर में जिला जेल अधीक्षक दुष्यंत कुमार पगारे  के आग्रह पर राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं महिला बाल विकास आयोग झाबुआ इकाई की टीम ने जेल परिसर में पहुंचकर वहां पर बंदी महिलाओं को महिला सशक्तिकरण आत्मनिर्भर महिला एवं मातृशक्ति के ऊपर विभिन्न पहलुओं पर संस्था के पदाधिकारी ने बात रखी साथ ही साथ  महाशिवरात्रि का पर्व भी था और महिला दिवस इस अवसर पर जाने बंदी महिलाओं को वक्ताओं ने अनजाने में गैर कानूनी कृत्य करके न्याय पालिका के द्वारा आप लोगों को यहां पर जेल की सलाखों में सजा काटना पड़ रही है यहां से जाने के बाद आप अपना जीवन परिवार एवं समाज के साथ मिलकर बेहतर जीवन ज्ञापन हो इसकी लिए सभी वक्ताओं ने प्रमुखता से यह बात कही सर्व प्रथम संस्था के सीनियर सिटीजन सेल के प्रदेश उपाध्यक्ष एम एल फुल पगारे  ने संबोधित किया।

अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर झाबुआ जिला जेल में बंदी महिलाओं के लिए विचार संगोष्ठी कार्यक्रम हुआ संपन्न | New India Times

साथ ही pd रायपुरिया श्रीमती गोरी कटारा श्रीमती चेतन चौहान शकुंतला राठौर बापू सिंह कटारा रेखा भूरिया एवं मोहनलाल पाटीदार इन सभी वक्ताओं ने उपस्थित महिलाओं को अपनी बात रखी वहीं जिला जेल  अधीक्षक दुष्यंत कुमार पगारे ने भी धर्म एवं शास्त्रों के माध्यम से नारी शक्ति का गुणगान करते हुए उन्होंने अपनी बात कही और वही जेल परिसर में उन्हें शासन प्रशासन एवं हम सभी जेल परिसर में उपस्थित स्टाफ के माध्यम से इन्हें न्याय संगत संसाधन एवं सुविधा देने का प्रयास करते हैं और समय-समय पर इनके शासन की गाइड लाइन के अनुरूप स्वास्थ्य परीक्षण सिविल आदि का आयोजन भी समय-समय पर किया जाता है और आज राष्ट्रीय मानवाधिकार एव महिला बाल विकास आयोग की टीम ने जो यहां पहुंचकर इन्हें प्रेरित किया उसके लिए मैं सभी का धन्यवाद प्रेषित करता हूं और अपेक्षा करता हूं कि महिला सेल की टीम महीने में एक बार इन महिलाओं से मुलाकात कर अपने विचारों का आदान-प्रदान करें और कुरीतियों को छोड़ अच्छे समाज में जाकर अच्छा इंसान बनने के लिए प्रेरित करने हेतु माह में एक बार अवश्य आने का आग्रह किया जिसे बालसोरा ने अस्वस्थ किया की आप माह में एक दिन निर्धारित कर देना हमारी महिला सेल की टीम जरूर उपस्थित होगी।

अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर झाबुआ जिला जेल में बंदी महिलाओं के लिए विचार संगोष्ठी कार्यक्रम हुआ संपन्न | New India Times

इस अवसर पर संस्था की ओर से प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल पाटीदार कार्यवाहक प्रदेश अध्यक्ष अशोक बलसोरा सीनियर सिटीजन सेल के एम एल फुलपगारे तहसील अध्यक्ष सीनियर सिटीजन बापू सिंह कटारा वरिष्ठ सदस्य पी डी रायपुरिया मुकेश परमार पवन एवं महिला सेल में प्रदेश महासचिव रेखा भूरिया संभाग सचिव चेतना चौहान तहसील अध्यक्ष महिला इकाई शकुंतला राठौर जिला उपाध्यक्ष कुमारी चंपा सिंगड़ मीडिया सेल प्रभारी शारदा चौहान एवं नवजात सदस्य के रूप में प्राचार्य एवं महिला सीनियर सिटीजन सेल की
जिला अध्यक्ष श्रीमती गोरी कटारा वहीं जेल अधीक्षक श्री दुष्यंत कुमार पगारे मुख्य प्रहरी भारत सिंह कनासिया मुख्य पहरी मिठिया मेहरा पहरी श्रीमती आरती वसुनिया सुश्री सुंदरी बघेल सुश्री पिंकी चौहान सहित महिला सेल में बंदी महिलाएं उपस्थित थी कार्यक्रम में महिलाओं को शपथ एमएल फुल पगारे के द्वारा दिलाई गई। कार्यक्रम के अंत में उपस्थित सभी महिलाओं के लिए फल एवं मिठाई वितरण की गई कार्यक्रम का संचालन  कार्यवाहक प्रदेश अध्यक्ष अशोक बलसारा के द्वारा किया गया एवं आभार जिला जेल अधीक्षक दुष्यंत कुमार पगारे द्वारा व्यक्त किया गया।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading