मेहलक़ा इक़बाल अंसारी, ब्यूरो चीफ, बुरहानपुर (मप्र), NIT:
स्वच्छता प्रेरणा समारोह एवं 8500 से अधिक नियुक्ति पत्रों का वितरण एवं भोपाल मेट्रो के 8 स्टेशनों का भूमिपूजन तथा नगरीय निकायों के विकास कार्यों के लिए 1000 करोड़ का अंतरण के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में बुरहानपुर से भाजपा प्रदेश प्रवक्ता एवं विधायक श्रीमती अर्चना चिटनिस (दीदी) ने सहभागी होकर कार्यक्रम को संबोधित किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव का उद्बोधन उपस्थितजनों के साथ सुना व देखा।
इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष डॉक्टर मनोज माने, बलराज ना नावानी, चिंतामन महाजन, संभाजीराव सगरे एवं धनराज महाजन सहित अधिकारी व सफाई मित्र एवं हितग्राही उपस्थित रहे। इस अवसर पर श्रीमती चिटनिस ने विभिन्न विभागों के 10 से अधिक उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र सौंपे। साथ ही 20 से अधिक सफाई मित्रों को सम्मानित किया गया।
विधायक श्रीमती अर्चना चिटनिस ने कहा कि हम सब मिलकर ही बुरहानपुर को स्वच्छ बना सकते हैं। हम लोगों को स्वच्छता का स्वभाव, अपने भाव में लाकर जनांदोलन की आवश्यकता है। अपना बुरहानपुर स्वच्छ होगा तो मध्यप्रदेश स्वच्छ होगा और मध्यप्रदेश में बुरहानपुर नंबर 1 होगा तो हमारा भारत भी पूर्ण स्वच्छ होकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत के संकल्प की पूर्ति में सहभागी हो सकेंगे।
हम लोगों को स्वच्छता को अपना सामाजिक दायित्व समझकर जैसा घर को साफ सुथरा रखने का अपना स्वभाव होता है वैसा ही नगर और प्रदेश में बाह्य स्वरूप में भी वही स्वभाव बनाना पड़ेगा। हाल ही में हम लोगों ने अपने बुरहानपुर में 423 से अधिक जोड़ों का सामुहिक विवाह कार्यक्रम जीरो वेस्ट करके आदर्श स्थापित किया है जिसमें सभी की सहभागिता रही, उसी तरह क्या हम हमारे समाज , घर परिवार में भी विवाह समारोह को जीरो वेस्ट या मिनिमम वेस्ट की संकल्पना पर कर सकते है, इस बात पर बल देने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि आज इसलिए भी महत्वपूर्ण दिन है कि मध्यप्रदेश के 8500 से अधिक युवाओं को मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव नियुक्ति पत्र दे रहे हैं। यह दर्शाता है कि रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने हेतु भारतीय जनता पार्टी की सरकार नित नए सोपान स्थापित कर रही है।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.