फर्जी लोन एप्प द्वारा लोन देकर अधिक ब्याज वसूलने व ब्लैकमेल कर पैसा ऐठने वाले गिरोह का क्राइम ब्रांच ने किया पर्दाफाश, आरोपियों को क्राइम ब्रांच टीम ने किया मुंबई से गिरफ्तार | New India Times

जमशेद आलम, ब्यूरो चीफ, भोपाल (मप्र), NIT:

फर्जी लोन एप्प द्वारा लोन देकर अधिक ब्याज वसूलने व ब्लैकमेल कर पैसा ऐठने वाले गिरोह का क्राइम ब्रांच ने किया पर्दाफाश, आरोपियों को क्राइम ब्रांच टीम ने किया मुंबई से गिरफ्तार | New India Times

दिनांक 01.3.2024 आवेदक सुधेश गौतम पिता रामसिया गौतम निवासी एच न. 683/3 पीडब्ल्यूडी शेड 12 दफ्तर के पीछे झुग्गिया उत्तर टीटी नगर भोपाल ने बताया कि मेरे द्वारा एक SUNNY ONLINE APK द्वारा 50,000/- रूपये का लोन लिया गया था जिसमें मुझे 40% पैसा काटकर 30,000/- रूपये मिले। जिसके पांच दिन बाद वह मुझे पैसा देना के लिये दबाव बनाने लगे। मेरे द्वारा 50,000/- रूपये के लोन के बदले में करीबन 14,00,000/- रूपये चुकाने के उपरांत भी उक्त आनलाईन एप्प वाले मेरे फोटो को एडिट कर गंदी गंदी फोटो तैयार कर मेरे परिजनों व कान्ट्रेक्टर लिस्ट के लोगों को भेजने लगे तथा मेरे दोस्तों व परिजनों को मेरा आधार कार्ड भेजकर उन्हें यह बताने लगे कि उनके द्वारा मेरा अपहरण कर लिया गया है तथा पैसे न देने पर जान से मारने की धमकी देने लगे। मेरे परिवार के लोगों की भी गंदी फोटो बनाकर मेरे रिश्तेदारों व परिजनों को भेजने की धमकी दे रहे है जिससे मैं मानसिक रूप से प्रताड़ित हो रहा हूं। आवेदक के शिकायत आवेदन व कथनों के आधार पर ONLINE APP के अधिकारी कर्मचारी व मोबाईल नंवर 8928354374, 9867940176, 9594954807, 7039865206, 8425866741, 8422941823, 9137296534, 8422957146, 9244889625, के धारकों द्वारा आपराधिक षड्यंत्र रचकर बार बार फोन करके घोर उपहति की धमकी देकर पैसे मांगने, आत्महत्या के प्रयास का दुष्प्रेरण करने पर से ONLINE LOAN APK के अधिकारी कर्मचारी व मोबाईल नंबर धारकों के विरूद्ध धारा 386, 387, 507, 306, 109, 511, 120 बी भादवि का अपराध घटित होना पाया जाने से उक्त अपराध धारा सदर का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

मामले की गम्भीरता को देखते हुये वरिष्ठ अधिकारियों एवं पुलिस उपायुक्त अपराध श्री श्रुत कीर्ति सोमवंशी, अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त श्री शैलेन्द्र सिंह चौहान के मार्गदर्शन एवं सहायक पुलिस आयुक्त अपराध श्रीमान मुख्तार कुरैशी तथा थाना प्रभारी अशोक मरावी के दिशा निर्देशन में क्राइम ब्रांच की टीम द्वारा फर्जी लोन एप्प द्वारा लोन देकर अधिक ब्याज वसूलने व ब्लैकमेल कर पैसा ऐठने वाले आरोपियों को पकड़ने एवं कार्यवाही करने हेतु टीम का गठन किया गया। आरोपी 1. अरविंद यादव पिता गुलाब यादव उम्र 27 वर्ष निवासी मकान नं 1023 समता नगर एरोली नाका नवी मुम्बई महाराष्ट्र।                  2. आदर्श तिवारी पिता रमेश तिवासी उण्र 24 वर्ष निवासी मकान नं ई 4/34 सिडको सेक्ट 03 एरोली नवी मुम्बई महाराष्ट्र।                                         3. शेख सद्दाम पिता फिरोज शेख उम्र 29 साल निवासी कोयना CHS रूम नम्बर 410 एविंग शिवाजी नगर मानखुर गोवंडी मुम्बई महाराष्ट्र। मिले जिन्हे घटना के संबंध में बारीकी  से पूछताछ किया जिन्होंने स्वयं को फर्जी लोन एप्प द्वारा लोन देकर अधिक ब्याज वसूलने व ब्लैकमेल कर पैसा ऐठना कॉल कर पैसों की मांग करना स्वीकार किया। आरोपिगणों के पास से तीन मोबाईल फोन तीन आई डी कार्ड एक डायलर कम्प्यूटर आई डी एक सीपीयू जप्त किए गए तथा आरोपियों से अन्य मामलों में पूछताछ की जा रही है।

तरीका वारदात:- आरोपी फर्जी लोन एप्प के माध्यम से लोन देकर 40% ब्याज से करते थे पैसा वसूल। आरोपीगण आनलाईन एप्प के माध्यम से  फरियादी की  फोटो को एडिट कर गंदी गंदी फोटो तैयार कर फरियादी के परिजनों व कान्ट्रेक्टर लिस्ट के लोगों को भेजते थे। तथा फरियादी के दोस्तों व परिजनों को फरियादी का आधार कार्ड भेजकर उन्हें यह बताते थे कि उनके द्वारा फरियादी का अपहरण कर लिया गया है और हत्या की धमकी देकर पैसे की मांग करते थे। आरोपी आनलाईन एप्प के जरिये फरियादी का मोबाईल का डाटा चुराते थे। तथा फोटो को एडिट करके गंदे मैसेज व परिवार के लोगो की भी गंदी फोटो बनाकर फरियादी के रिस्तेदारो व परिजनों को भेजने की धमकी देते थे और पैसे की मांग करते थे।

गिरफ्तार आरोपी की जानकारी, शैक्षणिक योग्यता

क्र नाम आरोपी पता शैक्षणिकयोग्यता
1. अरविंद यादव पिता गुलाब यादव उम्र 27 वर्ष निवासी मकान नं 1023 समता नगर एरोली नाका नवी मुम्बई महाराष्ट्र 3 फार्मेसी
2. आदर्श तिवारी पिता रमेश तिवासी उण्र 24 वर्ष निवासी मकान नं ई 4/34 सिडको सेक्ट 03 एरोली नवी मुम्बई महाराष्ट्र। M.G.D.M. (ITSM)
3. शेख सद्दाम पिता फिरोज शेख उम्र29 साल निवासी कोयना CHS रूम नम्बर 410 एविंग शिवाजी नगर मानखुर गोवंडी मुम्बई महाराष्ट्र B.com

सराहनीय भूमिका:- थाना क्राइम ब्रांच निरी अशोक मरावी उनि.सूरज रंधावा, उनि.अजीज खान, सउनि जुबेर अहमद, सउनि चन्द्र मोहन मिश्रा, प्रआर 2921 विश्वजीत भार्गव,  आर राजेन्द्र राजपूत, आर. सलमान, आर लक्ष्मण तोमर, आर जितेन्द्र चंदेल, आर. ऋषिकेश त्यागी, आर नीलेश वर्मा, मप्र आर संतोष तनवे, महिला आर. दीपिका राठौर महिला आर.अनुराधा बघेल, आर.पूजा अग्रवाल, महिला आर.पूजा यादव की सराहनीय भूमिका रही है।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading