इरफान खान/जुबेर निज़ामी, अलीराजपुर (मप्र), NIT;देशभर में गुजरात विधानसभा चुनाव की चर्चा चल रही है। मीडिया पर रोज नए नए खुलासे और ओपिनियन पोल दिखाए जा रहे हैं, वही सोशल मीडिया में गुजरात चुनाव काफी चर्चा में है, इसी तरह अलीराजपुर के पीजी कॉलेज में होने जा रहे छात्र संघ चुनाव भी काफी सुर्खियों में है।
इस छात्र संघ चुनाव में आदिवासी छात्र संघ एक बड़ा संघ बनकर उभरा है। सोशल मीडिया पर चल रहे ओपिनियन पोल के अनुसार आदिवासी छात्र संघ को 67% लोगों ने पसन्द किया है तथा वही NSUI ने आदिवासी छात्र संघ की उपलब्धि गिनाते हुए अपना समर्थन ACS को दे दिया है।
आपको बता दें कि 15 सीआर निर्विरोध आये हैं और 7 मनोनीत हुए हैं तथा 4 पर चुनाव सोमवार सुबह 8 से 10 के बीच होंगे, उसके तुरंत बाद कॉउंटिंग मात्र 30 मिनट के समय में पूरी की जाएगी। जो सीआर चुनकर आएंगे उन्हीं के द्वारा 4 पदाधिकारियों के लिए वोटिंग होगी और कल शाम को ही प्राचार्य के द्वारा सपथ दिलाई जाएगी।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.