मेहलक़ा इक़बाल अंसारी, ब्यूरो चीफ, बुरहानपुर (मप्र), NIT:
भारत सरकार की एकीकृत क्षमता संवर्धन परियोजना के अंतर्गत महात्मा गांधी राज्य संस्थान और सार्वजनिक प्रशासन, पंजाब द्वारा चंडीगढ़ में नव निर्वाचित जन प्रतिनिधियों को अमृत -2 मिशन के अंतर्गत आयोजित दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में बुरहानपुर महापौर श्रीमती माधुरी अतुल पटेल एवं निगम अध्यक्ष श्रीमती अनिता अमर यादव शामिल हुईं।
प्रशिक्षण कार्यक्रम चंडीगढ़ स्थित एकेडमिक कॉम्प्लेक्स में प्रोफेसर एंड हेड डॉ. संजीव चढ्ढा द्वारा प्रशिक्षण संबंधी जानकारी से अवगत कराकर शहरी प्रबंधन और सतत विकास के लक्ष्यों को लेकर विस्तृत जानकारी दी एवं आर्किटेक्ट जीत कुमार गुप्ता द्वारा शून्य जल बर्बादी से बचाव हेतु रणनीतियों और विकल्प के बारे में जानकारी दी साथ अजय सिन्हा द्वारा ठोस अपशिष्ट प्रबंधन के बारे में विस्तृत जानकारी दी।
प्रशिक्षण के दौरान बुरहानपुर महापौर एवं अखिल भारतीय महापौर परिषद, अध्यक्ष श्रीमती माधुरी अतुल पटेल, निगम अध्यक्ष श्रीमती अनिता अमर यादव, पूर्व महापौर अतुल पटेल, पूर्व पार्षद अमर यादव, अन्य नगरीय निकायों से जन प्रतिनिधि उपस्थित रहे।