फैज़ान खान, रामपुर/नई दिल्ली, NIT:
सैकड़ों समर्थकों के साथ मिलख के सिलई बड़ा गांव पहुंचे भीम सेना चीफ नवाब सतपाल तंवर ने पुलिस अधिकारियों और योगी सरकार को जमकर लताड़ लगाई। खाली प्लॉट में संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ० भीमराव अम्बेडकर पार्क का बोर्ड लगाने और प्रतिमा स्थापित करने से शुरू हुआ विवाद अब रामपुर प्रशासन और योगी आदित्यनाथ के गले की फांस बन गया है। विवाद के दौरान ग्रामीणों पर गोलीबारी का आरोप है। पुलिस की गोली लगने से एक नाबालिग दलित छात्र सोमेश की मौत हो गई थी।
रविवार को पीड़ित परिजनों से मिलने बड़ा गांव पहुंचे भीम सेना के चीफ नवाब सतपाल तंवर ने वहां मौजूद पुलिस अधिकारियों को जमकर लताड़ लगाई। पुलिस अधिकारी मुंह बाय एक दूसरे को देखते रहे लेकिन कोई जवाब नहीं दे पाए। सतपाल तंवर बोले किसके आदेश पर गोली चलाई गई क्या ऊपर से आदेश आया था? क्या लखनऊ से आदेश आया था? क्या मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने फोन करके आदेश दिया था। लेकिन पुलिस अधिकारियों ने चुप्पी साधे रखी। तंवर ने मौजूद अधिकारियों से सवालों को झड़ी लगा दी। इतना ही नहीं भीम सेना प्रमुख सतपाल तंवर बोले मैं आया हूं सीना तानकर खड़ा हूं हिम्मत है तो चलाओ गोली मारो मुझे गोली। लेकिन पुलिस अधिकारियों के मुंह से एक शब्द भी नहीं निकला।
इस दौरान भीम सेना के संस्थापक नवाब सतपाल तंवर सोमेश के माता पिता से मिले और उनका दुःख सुनकर भावुक भी हो गए। सतपाल तंवर ने रोते बिलखते माता पिता को अपने गले से लगाया और सीने से लगाकर काफी देर तक रोते रहे। सतपाल तंवर ने उन्हें भरोसा दिलाया है कि वे उनको न्याय दिलाने की खातिर आखिरी दम तक लड़ेंगे। सतपाल तंवर ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि यह अचानक हुए घटना नहीं है बल्कि लखनऊ से आदेश दिया गया है कि बाबा साहब की प्रतिमा लगाने वालों को गोली से मार डालो। तंवर ने प्रशासन व सरकार को 3 दिन का अल्टीमेटम देते हुए कहा है कि 3 दिन के भीतर आरोपी एसडीएम, सीओ, तहसीलदार और गोली मारने वाले पुलिसकर्मियों और अन्य आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया गया तो रामपुर में महाआंदोलन किया जाएगा।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.